यूपी चुनाव के जरिए सत्ता पर काबिज होने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूरी जोर आजमाइश करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव अभी चुनाव प्रचार करती नजर नहीं आ रही हैं। अक्सर ही मीडिया में खुलकर बोलने वाली अपर्णा यादव से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि मुलायम की बहू होने के नाते आप चुनाव जीत सकती हैं। इसका उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया था।

इंडिया टीवी समाचार चैनल के एक कार्यक्रम में अपर्णा से एंकर ने पूछा था कि राजनैतिक घर आने में शादी होने के कारण आप पॉलिटिक्स में आईं? इसके जवाब में अपर्णा ने कहा था, “राजनीतिक घराने में शादी होने से एक अलग जिम्मेदारी होती है लेकिन मैंने सामाजिक कार्य बहुत कम उम्र में ही शुरु कर दिए थे। मैंने बिना किसी आर्थिक सहायता के लोगों की मदद की थी।”

उन्होंने बताया था कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने एक बार मुझसे कहा था कि अगर तुम इतना अच्छा काम कर सकती हो, तो एक बार चुनाव भी लड़ लो। उनके इस फैसले के बाद मैंने निर्णय लिया कि मुझे राजनीति में आना चाहिए।

लखनऊ कैंट से टिकट देकर अखिलेश यादव ने बनाया था आपको बलि का बकरा? इस सवाल अपर्णा यादव ने मुलायम का जिक्र कर दिया था जवाब

मुलायम सिंह की बहू होने के कारण जीत सकती हैं चुनाव : इसके जवाब में अपर्णा ने कहा था कि इससे कोई फायदा और नुकसान नहीं है। इस समाज में बहुत सारे लोग हैं जो इस तरह की बात करते हैं क्योंकि हमारे आस पास आज भी ऐसे लोग हैं, जो महिलाओं को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। उसके मेहनत को न देख कर, केवल उसके बयानों पर चर्चा की जाती है।

समाजवादी पार्टी परिवारवाद की पराकाष्ठा है : अपर्णा यादव परिवारवाद को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ” राजनीति में बहुत सारे ऐसे परिवार हैं लेकिन केवल सपा की ही चर्चा की जाती है। कभी हमारे यहां डॉक्टर का बेटा अगर डॉक्टर बनता है तो सवाल नहीं किया जाता लेकिन अगर एक पॉलीटिशियन का बेटा नेता बन जाता है तो कई प्रकार की बातें की जाती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अपर्णा ने 2017 विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें हार मिली थी।