उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरणों के मतदान पूरे हो गए हैं। अब सभी दल छठें चरण के चुनाव के लिए जनसभाएं कर रहे हैं। बीजेपी नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) भी अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए लगातार जनसभाएं कर रही हैं। यूपी चुनाव (UP Chunav) के विषय पर बात करते हुए एक चैनल के पत्रकार ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर अपर्णा से पूछा कि क्या उनकी हार से आप दुखी होंगी? अपर्णा ने इसका जवाब दिया।

दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी के करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अपर्णा के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद इस बात पर भी चर्चा जोरों पर थी कि अखिलेश के खिलाफ वह चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि बीजेपी ने उन्हें कहीं से भी उम्मीदवार नहीं बनाया। इसी को लेकर अपर्णा यादव से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि अगर अखिलेश चुनाव हारते हैं तो आपको दुख होगा?

अपर्णा यादव ने इस सवाल पर कहा कि परिवार का होने के नाते मुझे यह नहीं अच्छा नहीं लगेगा लेकिन एक पार्टी में होने के नाते मुझे जरूर अच्छा लगेगा। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी के नेताओं पर तंज कसे जाने को लेकर अपर्णा ने कहा, ‘वह कोई भी एक बात कहते हैं तो उसे बहुत सोच – समझकर कहते हैं। अगर वह सत्य कहते हैं तो सत्य को सुनना चाहिए।

योगी आदित्यनाथ के साथ रिश्ते और बीजेपी सरकार बनने के बाद उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर अपर्णा का कहना है कि वह इस बात को सौभाग्य समझती हैं कि सीएम योगी ने उन्हें एक मंच दिया है। इसके साथ अपर्णा ने कहा कि वह किसी पद के लिए नहीं बल्कि देश निर्माण के लिए बीजेपी में शामिल हुईं हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा यादव ने पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पिछले 5 वर्षों के बीच अपर्णा ने कई बार पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की थी। जिसके बाद से ही यह कयास लगाए जाने लगे थे कि अपर्णा जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले ही समाजवादी पार्टी का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है।