बीजेपी नेता व मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव अपने हर इंटरव्यू के दौरान दावा कर रही है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ की सरकार आने वाली है। इन्हीं तमाम विषयों पर चर्चा करते हुए एक न्यूज़ चैनल की रिपोर्टर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर सवाल किया कि क्या उनके मन में राम के प्रति प्रेम जग रहा है? मुलायम की बहू ने इसका जवाब दिया।

दरअसल, अपर्णा यादव ‘कैपिटल टीवी’ नाम के न्यूज़ चैनल से बात कर रही थी। जिसमें उनसे हाल में ही अयोध्या पहुंचे सपा प्रमुख को लेकर सवाल किया गया, ‘ उनके मन में अचानक से अयोध्या और राम के प्रति प्रेम जगने पर आप क्या कहेंगीं?’ अपर्णा ने इसके जवाब में कहा कि भारत का चरित्र राम है और उनके बारे में अन्य समुदाय के लोग भी बहुत कुछ लिख गए हैं।

उन्होंने आगे पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर कहा कि राम को अगर व्यवस्था के रूप में कोई पूरे देश में ले आया तो वह प्रधानमंत्री हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ हैं। पिछली सरकारों का जिक्र कर अपर्णा ने कहा कि जब मैं पहले अयोध्या आती थीं तो यहां घाटों पर रेत हुआ करती थी। योगी के आने के बाद घाटों का सौंदर्यीकरण किया गया।

यूपी की अगली सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि हम सब लोग 10 मार्च को होली और दिवाली दोनों एक साथ मनाने जा रहे हैं। यूपी चुनाव पर अपर्णा कहती हैं कि इस चुनाव के बाद देश विकास की गति और विचार को स्थापित करेगा। धर्म और संस्कृति को लेकर अपर्णा का कहना है कि अगर इसको किसी ने आगे बढ़ाया है तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी है।

समाजवादी पार्टी छोड़ने के विषय पर किए गए एक सवाल पर अपर्णा ने जवाब दिया कि मुझे लगता है कि एक स्वतंत्र नागरिक के तौर पर राष्ट्रवादी विचार को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी के साथ आना जरूरी था। कोरोना काल में ध्वस्त हुई शिक्षा व्यवस्था को लेकर अपर्णा ने दावा किया कि जब इस समय पूरे विश्व की एजुकेशन सिस्टम खराब हो गई थी तब भी बीजेपी ने उस समय इस पर ध्यान दिया। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में 6 चरणों के चुनाव संपन्न हो गए हैं। 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।