समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवार में सेंधमारी कर बीजेपी ने अपर्णा यादव को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। इसे बीजेपी अपनी बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही थी। दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने कहा था कि मुझे इस बात की खुशी है कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव, नेता जी (मुलायन सिंह यादव) से आशीर्वाद लेने गईं थी। जिसकी तस्वीर भी सामने आई थी। अब अपर्णा यादव ने नेता जी से हुई बातचीत का खुलासा किया है। 

जी न्यूज यूपी/यूके के एक कार्यक्रम में शामिल हुई अपर्णा यादव से सवाल पूछा गया कि बीजेपी में शामिल होने के बाद आप नेता जी से मिलने गई थीं, क्या बात हुई, क्या आशीर्वाद दिया आपको? इसके जवाब में अपर्णा यादव ने कहा कि कोई भी भारतीय परिवार में जब लड़की की शादी हो जाती है तो ससुर ही पिता तुल्य हो जाते हैं। उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है। मैं उनके सामने अपनी बात रखती हूं और उनकी बातें सुनती हूं। 

अपर्णा यादव ने आगे कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) कभी लड़कियों/ महिलाओं को रोकते नहीं हैं। सवाल के जवाब में अपर्णा यादव ने कहा कि नेता जी ने मुझे समझाने की कोशिश की। मुझे लगता है कि वे राजनीति को अच्छे से समझते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार एक तरफ है, राष्ट्रवाद एक तरफ है।  मेरे लिए परिवार से ज्यादा राष्ट्र महत्वपूर्ण है इसलिए मैंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया। 

एक अन्य इंटरव्यू में अपर्णा यादव से पूछा गया कि राजनीतिक परिवार में शादी के कारण ही आप पॉलिटिक्स में आईं है? तब अपर्णा ने जवाब दिया था कि मैंने सामाजिक कार्य बहुत कम उम्र में ही शुरू कर दिया था। एक बार नेता जी ने भी कहा था कि तुम समाज के लिए इतना कुछ करती हो, चुनाव भी लड़ लो।  इसी के बाद मेरा राजनीति में रुझान बढ़ता चला गया। 

वहीं समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुके ओपी राजभर ने दावा किया है कि अपर्णा यादव वापस सपा में वापस आना चाहती है।  इसके लिए उन्होंने मुलायम सिंह यादव से गुहार लगाईं है। ओपी राजभर ने कहा है कि अपर्णा का कहना है कि बीजेपी में उन्हें अछूत समझा जाता है इसलिए वे वापस सपा में शामिल होना चाहती हैं। 

बता दें कि ये चर्चा चल रही थी कि समाजवादी पार्टी की तरफ से अपर्णा लखनऊ कैंट से टिकट चाहती थीं लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे बीजेपी में शामिल हो गईं। इसके बाद अब बीजेपी ने भी लखनऊ कैंट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।  इसीलिए अब अपर्णा यादव को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं।