उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी का कुनबा छोड़ कर आई मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव को कैबिनेट में जगह जरूर मिलेगी। योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स उनसे कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। इसी बीच अपर्णा यादव ने शिव की पूजा करते हुए तस्वीर शेयर की तो लोग कमेंट करने लगे।
दरअसल, अपर्णा यादव ने शिवलिंग पर कुछ चढ़ाते हुए एक तस्वीर शेयर कर लिखा कि हर हर महादेव। उनकी इस तस्वीर पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ओम नमः शिवाय लिखने लगे तो वहीं कुछ लोग तंज कसते हुए कमेंट करने लगे । मुकेश यादव नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि पूजा करने का ढोंग करने से क्या फायदा? मोबाइल को मंदिर के गर्भ गृह में ले जाने की क्या जरूरत है?
राजेश मौर्या नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया – कौन सा मंत्रालय मिला आपको? संजय सिंह द्वारा लिखा गया कि अपना घर अपना ही होता है। बीजेपी में आने का कोई फायदा नहीं हुआ। सुजीत यादव ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि अरे आप तो मंत्री बनने वाली थी, बीजेपी में जाकर क्या हुआ? अभिनव ने कमेंट किया कि यह चेहरा बहुत कुछ कह रहा है। विनय सिंह ने लिखा – इतनी गुस्से में क्यों दिखाई दे रही हैं?
सत्यम यादव लिखते हैं कि, ‘ अब बस घोर तपस्या करनी है ताकि मोदी जी प्रसन्न हो जाएं और 2024 में शायद सांसदी का टिकट दे दें।’ आशुतोष दुबे ने कमेंट किया – अरे मैडम आप तो मंत्री पद के लिए बीजेपी में आईं थीं, क्या हुआ? विकास सिंह ने कमेंट किया कि बीजेपी में आने के बाद आपने भी पूजा करने के बाद फोटो डालनी शुरू कर दी है।
हेमंत मिश्रा लिखते हैं कि योगी आदित्यनाथ जी आपको बहन की तरह मानते हैं तो फिर उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में आपको शामिल क्यों नहीं किया। मुझे लगता है कि बीजेपी ने आपको धोखा दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि अपर्णा यादव से जब भी मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि इसका फैसला बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लेगा।