जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते रहते हैं वहीं अपर्णा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करती रहती हैं। एबीपी न्यूज़ पर इंटरव्यू के दौरान अपर्णा यादव से पूछा गया कि योगी और मोदी सरकार के कार्यकाल को वो कैसे देखती हैं? इस पर उन्होंने कहा, मैं किसी स्कूल की प्रिंसिपल नहीं हूं, लेकिन एक आम नागरिक होने के नाते मुझे बीजेपी सरकार के कुछ फैसले पसंद आए हैं। उनके द्वारा जनहित में लिए गए फैसले काफी अच्छे साबित हुए हैं।
उन्होंने योगी आदित्यनाथ साधारण व्यक्ति बताते हुए कहा कि वे तारीफ के काबिल हैं। मुझे नहीं पता था कि वह एक दिन वह मुख्यमंत्री बन जाएंगे। उनके मुख्यमंत्री बनने से मुझे बेहद खुशी हुई। वह भी गौ प्रेमी है और मैं भी गायों से बेहद प्यार करती हूं। उनकी जानवरों के प्रति जो संवेदना है, वह उनके जीवन में भी दिखती है।
यूपी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के रूप में किसको देखना चाहती हैं? इस सवाल पर अपर्णा कहती हैं, जिसको परमात्मा चाहेंगे वह मुख्यमंत्री बन जाएगा। खैर मैं चाहती हूं कि जो भी मुख्यमंत्री बने वह बेहद अच्छा इंसान हो।
क्या अपर्णा बीजेपी ज्वाइन करेंगी? – इस सवाल पर उन्होंने कहा, अभी ऐसा कुछ नहीं सोचा है। ऐसा नहीं है कि मैं बीजेपी के कुछ फैसलों को पसंद करती हूं तो उनकी पार्टी ज्वाइन कर लूं।
जब उनसे कांग्रेस और बसपा के साथ हुए गठबंधन पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, इस बार भी पार्टी ने छोटे दलों के साथ गठबंधन किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो फैसला लिया है, वह सही ही होगा। अगर उन्होंने सोचा है कि अकेले दम पर लड़कर चुनाव जीता जा सकता है, तो उनके इस फैसले का सम्मान करना चाहिए।