केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार यानी कि जुलाई को संसद में ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर पर कहा कि फैक्ट चेकर और समाज में दुश्मनी फैलाने वालों के बीच का अंतर समझना होगा। अनुराग ठाकुर द्वारा दिए गए इस बयान पर कांग्रेस नेता के साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स भी उनका पुराना बयान याद दिलाने लगे।
अनुराग ठाकुर ने दिया यह बयान
आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने संसद में मोहम्मद जुबैर को लेकर कई तरह के सवाल उठाए थे। जिसके जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘जिस तरह प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया शिकायत के आधार पर किसी अखबार के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेती है। उसी तरह यूनियन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी डिजिटल प्लेटफॉर्म के खिलाफ शिकायत के आधार पर एक्शन लेती है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के खिलाफ भी यही लागू होता है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फैक्ट चेक कर और फैक्ट चेक की आड़ में बैर भाव बनाने वालों में भेद करना बहुत जरूरी है।
कांग्रेस नेत्री ने साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अनुराग ठाकुर के बयान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अनुराग ठाकुर आपने सही कहा कि मोहम्मद ज़ुबैर फैक्ट चेकर हैं और आप गोली मारो के भाषण से नफरत फैलाते हैं। बिना पलक झपकाए इस थेथरई को क्या कहा जाए अब?’ सुप्रिया श्रीनेत द्वारा दी गई इस प्रतिक्रिया पर लोग भी कई तरह के कमेंट देते नजर आ रहे हैं।
यूजर्स ने याद दिलाया पुराना बयान
अनुराग ठाकुर के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स उनके द्वारा दिए गए पुराने नारे को याद दिलाते हुए तंज कसने लगे। अश्वनी यादव नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘कौन नफरत ही भाषा में देश के गद्दारों को… कह कर नारा लगा रहा था।’ अख्तर नाम के एक यूजर ने उनका पुराना बयान याद दिलाते हुए सवाल किया कि संप्रदायिक नारा देने वाले साहब बोल रहे हैं। भगत राम नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘कोई फैक्ट चेकर कितनी भी कोशिश कर ले, आप जैसा दिखने की लेकिन हम तुरंत पहचान लेंगे। आप टेंशन मत लीजिए।’
जेल से रिहा हो गए हैं मोहम्मद जुबैर
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले बुधवार को मोहम्मद जुबेर को सभी मामलों में जमानत दे दी है और उन्हें तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया। जानकारी के लिए बता दें कि जुबैर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।