उमेश पाल हत्याकांड के मामले के बाद से ही यूपी पुलिस माफिया अतीक अहमद के पूर्व पर कड़ा एक्शन ले रही है। पुलिस ने आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया है। इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया और बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी के बीच जोरदार बहस हो गई।
अनुराग भदौरिया ने किया ऐसा दावा
समाचार चैनल पर हो रही टीवी डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर कई तरह के सवाल उठाने लगे। इस बीच उन्होंने दावा किया कि जौनपुर में एक पत्रकार की हत्या कर दी गई है। इससे पता चलता है कि उत्तर प्रदेश की सरकार जनता के प्रति कितनी तन्मयता से काम कर रही।
अखिलेश यादव के नेता पर बरस पड़े राकेश त्रिपाठी
समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा किए गए दावे पर राकेश त्रिपाठी ने कहा, “कहीं पर भी पत्रकार की हत्या नहीं हुई है। किसी राष्ट्रीय चैनल पर बैठकर आप इस तरह का झूठ नहीं बोल सकते हैं। आपने ऐसा बयान केवल उत्तर प्रदेश की छवि को बदनाम करने के लिए दिया है। इस तरह के झूठ आप कैसे बोल सकते हैं?’
अनुराग भदौरिया बोले- गलती से बोल गया…
बीजेपी नेता जब डिबेट के दौरान सवाल उठाने लगे तो अनुराग भदौरिया ने कहा, ‘ मैंने आपकी बात मान ली है कि कोई हत्या नहीं हुई है। मेरे मुंह से निकल गया और मैंने अपनी बात वापस ले ली।’ इस बीच राकेश त्रिपाठी उन्हें टोकने लगे तो भदौरिया ने कहा कि हमने उनके बीच में नहीं बोला है तो हमें यहां पर बोलने दिया जाए। जिसके बाद दोनों पार्टी के प्रवक्ताओं के बीच तीखी बहस होने लगी।
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
@samajwadi123 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- आपलोग बस शब्दो को लोकना और उसे उछालना जानते हो। जनता से कोई लेना देना नहीं है,अपराधी खुले घूम रहे हैं। पुलिस डर के मारे मुख्य हत्यारों के घर बुलडोजर ले नही जा पा रही है। अतीक सरकार को ही कोर्ट में घसीट रहे हो, शर्म करो। @Arunyad05 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,’ये लोग फालतू की बात डिबेट में करते हैं, अरे शिक्षा पर भी बात कर लीजिये।