उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने ऐलान किया है कि वह अपने सहयोगी दल ‘अपना दल’ और ‘निषाद पार्टी’ के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। इसी विषय पर एक इंटरव्यू के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से सवाल किया गया तो वह गन्ने के जूस का जिक्र करने लगीं। इसके साथ उन्होंने अपनी मां को लेकर भी बात की।

न्यूज़ 18 इंडिया के साथ बातचीत में अनुप्रिया पटेल से एंकर ने सवाल पूछा कि दिल्ली में हो रही बैठकों का कुछ निचोड़ निकला है? इस चुनाव में बीजेपी की ओर से कितनी सीटें मिलने की उम्मीद है? इस पर अनुप्रिया पटेल ने मुस्कुराते हुए एंकर से कहा कि कभी आपने गन्ने का जूस पिया है? गन्ने को कई बार मशीन में डाला जाता है तो बढ़िया निचोड़ निकलता है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अनुप्रिया ने कहा कि ऐसे ही जब सीटों की चर्चा होती है तो कई राउंड की बातचीत चलती है। जब हम एक तरह से कई दौर में बातचीत करते हैं तो उसका निष्कर्ष बहुत बढ़िया निकलता है। अब आप समझ लीजिए कि गन्ने को आखिरी बार मशीन में जाना है और उसके बाद बढ़िया निचोड़ निकलने वाला है।

बीजेपी को आपने निचोड़ लिया? : इस सवाल पर अनुप्रिया ने कहा कि हम ऐसा क्यों करेंगे। हम अपने हिसाब से काम कर रहे हैं और बीजेपी अपनी तरह से काम को आगे बढ़ा रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी हमारी बातचीत चल रही है तो मैं आंकड़ा नहीं बताऊंगी लेकिन इतना तय है कि हम पिछली बार से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगें। पश्चिम से लेकर पूरे तक में हमारे प्रत्याशी उतरेंगें।

मां को लेकर कही यह बात : अनुप्रिया पटेल से उनकी मां कृष्णा पटेल को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरी मां के द्वारा कुछ बातें कही गई है लेकिन मुझे समझ में आता है कि वह दबाव में हैं और उन्हें भ्रमित किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं मां के ऊपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं। जहां तक चुनावी लड़ाई का सवाल है तो उस पर मैं यही कहूंगी कि यूपी की जनता अपना दल और बीजेपी के गठबंधन के साथ खड़ी है।