उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट पर UP डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को मात देने वाली पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने सदन में उन पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिनकी अपनी जमीन नहीं, वो दूसरों की जमीन की बात करते हैं। पल्लवी पटेल ने योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) पर कई तरह के आरोप लगाए।

दरअसल, समाजवादी पार्टी की विधायक व अपना दल (कमेरावादी) की नेत्री पल्लवी पटेल सदन में अपनी बात रख रही थी। इस दौरान उन्होंने बजट को लेकर कहा कि यह केवल देखने में लुभावना है। यह देखने और सुनने में अत्यंत लुभावना है लेकिन धरातल और यथार्थ की कसौटी पर संदेहास्पद है। उन्होंने रोजगार, युवाओं और महिलाओं के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि इस पर बजट में ध्यान नहीं दिया गया है।

उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया कि इस बजट में धर्म के आधार पर भेदभाव किया गया है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस सरकार ने इस्लाम और ईसाईयों के लिए कुछ भी नहीं रखा है। पल्लवी पटेल ने कहा कि सरकार को इस बात पर ध्यान देना होगा कि बुद्ध, महावीर, नानक और कबीर इसी धरती पर पैदा हुए हैं।

सरकार ने किया है जनादेश का अपमान : यूपी डिप्टी सीएम पर बरसते हुए पल्लवी पटेल ने कहा, ‘ भारतीय जनता पार्टी ने जनता के जनादेश का अपमान किया है। 5 साल के कार्यकाल के बाद जिस को जनता ने नकार दिया, उसे सरकार में दोबारा लाया जाना भी जनता का अपमान है।’ उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि जिनकी अपनी जमीन नहीं है। वह दूसरों के जमीन की बात ना करें। अपनी भाषा और बर्ताव सही रखें।

पीएम मोदी को भी जाना पड़ रहा है बुद्ध की शरण में : पल्लवी पटेल ने विधानसभा में कहा कि बुद्ध की शरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जाना पड़ रहा है। बुद्ध में लाखों और करोड़ों लोगों की आस्था है। जानकारी के लिए बता दें कि पल्लवी पटेल ने सिराथू विधानसभा सीट पर यूपी डिप्टी सीएम को मात दी थी। पल्लवी पटेल का प्रचार करने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) भी पहुंची थी।