अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल की जयंती के मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व उनकी मां कृष्णा पटेल आमने – सामने आ गईं। सियासी परिवार में मचे घमासान के बीच कृष्णा पटेल एक न्यूज चैनल से बातचीत कर रही थी। अपनी बात रखते हुए वह फफक कर रोने लगी। उनका वीडियो शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता मनीष जगन अग्रवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा।

रोने लगीं कृष्णा पटेल : मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कृष्णा पटेल रोने लगीं। उन्होंने रोते हुए कहा कि वही अकेले अपने पिता की बेटी नहीं है, उससे पहले उनके पिता की और बेटियां हैं। बता दें कि कृष्णा पटेल ने अनुप्रिया पटेल पर चिल्लाते हुए यह भी कहा था कि परिवार में गंदगी फैलाने पर उसे शर्म नहीं आ रही है। अगर मुझे मिल जाए तो उसे दो चांटा लगा दूंगी।

सपा नेता ने कही यह बात : मनीष जगन अग्रवाल ने इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया, ‘ भाजपा पिछड़ा में फूट डालकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकती है, पिछड़ों में कुर्मी बिरादरी के नेता रहे स्वर्गीय सोनेलाल पटेल जी की पत्नी के आंखों में ये आंसू भाजपा की वजह से है। भाजपा सरकार में आज कृष्णा पटेल जी के ऊपर पहरा है, उनके खिलाफ भाजपा की साजिश है। भाजपा के इस कृत्य की निंदा है।’

यूजर्स के रिएक्शन : दीपक वर्मा नाम के एक यूजर लिखते हैं – अनुप्रिया पटेल अब बस भी कीजिए, आपकी ही मां हैं। बीजेपी के माया जाल से बाहर निकलिए। दिनकर नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘ आज कृष्णा पटेल ने अपनी बेटी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को बत्तमीज कहा। दो थप्पड़ मारने की बात भी कही। राजमाता यह तय नहीं कर पा रहीं हैं कि दोष से देना है, बीजेपी को या फिर अपने खून को। समय-समय पर बयान बदल ना उन्हीं और मुश्किल में डाल सकता है।

अभिषेक नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि एक मां को सताया जा रहा है। अपने ही पति की जयंती मनाने नहीं दी जा रही। कपिल यादव नाम के एक यूजर लिखते हैं – यहां आंसू राजमाता के नहीं बल्कि प्रत्येक पिछड़ों के हैं। कुमार मुकेश नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘ एक खास प्रकार के विचारधारा और दिमाग है। किस तरीके से मां-बेटी को दुश्मन बना दिया जाता है और अपने पिता के अपमान करने वाले की गोद में बैठा जाता है।