कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी पर लगातार तीखा प्रहार कर रही है। इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोल रही थीं। इस बीच एंकर अंजना ओम कश्यप और सुप्रिया श्रीनेत की बहस हो गयी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर होने लगा। इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स कई तरह के रिएक्शन देने लगे।

कांग्रेस नेत्री ने पीएम मोदी पर बोला हमला

आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम हल्ला-बोल में सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी दिक्क्त यह है कि अडानी इनके गले की हड्डी बन गए हैं, जो इनसे न उगले जा रहे और न निगले जा रहे हैं। उगल तो सकते नहीं हैं क्योकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र हैं। इस बीच कार्यक्रम में मौजूद लोग तालियां बजाने लगे तो एंकर उन लोगों की तरफ देखने लगीं।

सुप्रिया श्रीनेत और अंजना ओम कश्यप में हुई बहस

एंकर तालियां बजाने वाले लोगों को देखने लगीं तो सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसते हुए कहा,’अरे उनको तालियां बजाने दीजिये, काहे आंखें तरेर रही हैं? हमारे लिए भी ताली बजाने दीजिये।’ इस पर एंकर की ओर से कहा गया कि आपकी बड़ी नजर रहती है, मेरी आंखों पर? सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आप जब आंखों को बच्चों की ओर तरेर रहीं थीं तो दिख गईं।

एंकर गुस्से ने भरे लहजे में कांग्रेस नेत्री को जवाब दिया कि मैं यहां पर देख रही थी कि अकेले कौन ताली बजा रहा है। ऐसे में दोनों के बीच बहस होने लगी तो एंकर ने कहा कि अपनी नजर अपने पर रखिये, मुझपर मत रखिये। बेवजह की बात मत करिये बल्कि सवाल का जवाब दीजिए।

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर कुछ लोगो अंजना ओम कश्यप के समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है वहीं कुछ लोगों ने कांग्रेस नेत्री की तारीफ की है। @VikashMeenaINC नाम के एक ट्विटर यूजर ने सवाल किया- ऐसी क्या मजबूरी है? उसी मीडिया पर सवाल भी उठाना है और उसी मीडिया के जरिये जनता तक भी पहुंचना है। @meparikshit नाम के एक यूजर ने पूछा,’एंकर इतना क्यों तिलमिला गईं?’ @Joe नाम के एक यूजर लिखते हैं कि मीडिया पर सवाल के बजाय कांग्रेस खुद पर क्यों नहीं काम करती है?