scorecardresearch

लाइव डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने सुप्रिया श्रीनेत को कहा – ‘बदतमीज औरत’, नफरती चिंटू बुलाने लगीं कांग्रेस नेत्री

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के विषय पर हो रही टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के बीच जमकर बहस हुई।

Sambit Patra| Sambit Patra Video| Sambit Patra latest Photo|
बीजेपी नेता संबित पात्रा (File Photo)

समसामयिक विषयों पर होने वाले टीवी डिबेट के दौरान एक पार्टी के प्रवक्ता अक्सर ही दूसरी पार्टी के प्रवक्ताओं से उलझ जाते हैं। ऐसे में वे एक – दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी तक करने लगते हैं। एक ऐसी ही टीवी डिबेट के बीच भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत को बदतमीज औरत बुलाने लगे। जिसके बाद कांग्रेस नेत्री उन्हें ‘नफरती चिंटू’ कहने लगीं।

संबित पात्रा ने सुप्रिया श्रीनेत पर यूं किया कटाक्ष

‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला – बोल’ में भारत जोड़ो यात्रा के विषय पर डिबेट हो रही थी। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेत्री द्वारा उन्हें इस डिबेट में कई बार रंगा – बिल्ला बोला गया है। इस बीच कांग्रेस नेत्री कुछ बोलने लगीं तो संबित पात्रा भड़क गए। जिसके बाद वह एंकर अंजना ओम कश्यप से कहने लगे कि, ‘ इस बदतमीज महिला को चुप कराइए।’

संबित पात्रा बोले – INC का मतलब आई नीड कमीशन है

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि INC का मतलब आई नीड कमीशन है। अगर देश में भ्रष्टाचार का कोई पर्यायवाची है तो वह कांग्रेस का पहला परिवार है। उन्होंने हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि जनता ने इन लोगों को आईना दिखा दिया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि हम दोनों टीवी पर एक – दूसरे से चाहे जितनी बहस कर ले लेकिन उसे एक सीट नहीं आने वाली है। मेरा नेता कैसा है, उससे सीट मिलेगी।

सुप्रिया श्रीनेत ने किया पलटवार

संबित पात्रा द्वारा किए गए कटाक्ष पर सुप्रिया श्रीनेत अपने फोन पर एक तस्वीर दिखाने लगीं। जिसमें राहुल गांधी हिजाब पहने एक छोटी बच्ची का हाथ पकड़े हुए हैं। उसको दिखाते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘यहां पर मुझे बदतमीज महिला कहा गया लेकिन किसी ने टोका नहीं तो यहां पर जो नफरती चिंटू बैठे हुए हैं, जिसकी फोटो इन्होंने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर की थी। उस पर आए आपत्तिजनक कमेंट को इन्होंने पढ़ा था?’

कांग्रेस नेत्री ने संबित पात्रा से किए ऐसे सवाल

कांग्रेस नेत्री ने संबित पात्रा पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि मुझे नहीं पता कि यह पिता हैं या नहीं, इनके घर में लड़कियां हैं या नहीं। लेकिन एक मां होने के नाते मैं इतना कह सकती हूं कि इतना नफरत भरा काम केवल एक घिनौना आदमी ही कर सकता है। संबित पात्रा पर हमला बोलते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘ अगर 5 साल की एक बच्ची में आपको उसका धर्म नजर आ रहा है तो मुझे आप पर गुस्सा नहीं बल्कि तरस आ रहा है। आप कितनी नफरत से भरे हुए हो।’

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 04-10-2022 at 14:13 IST
अपडेट