उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 7 मार्च को मतदान होने के बाद न्यूज़ चैनल के एग्जिट पोल भी आ गए हैं। जिसमें ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है, लेकिन असली नतीजे तो 10 मार्च को ही तय होंगे। एग्जिट पोल को लेकर एक कार्यक्रम में एंकर अंजना ओम कश्यप ने कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे से सवाल पूछा तो उन्होंने विफरते हुए योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा।

दरअसल, आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी यूपी में वापसी करती नजर आ रही है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 288 से लेकर 326 सीटें मिल सकती हैं, वहीं समाजवादी पार्टी को 71 से 101 सीटें मिलने के आसार हैं। इसमें सबसे कम सीटें कांग्रेस को मिलती नजर आ रही हैं।

आज तक के इस एग्जिट पोल को लेकर एंकर अंजना ने कांग्रेस प्रवक्ता से सवाल पूछा तो उन्होंने पश्चिम बंगाल के चुनाव का जिक्र कर कहा कि उस समय भी आपके चैनल ने बीजेपी को अधिक सीटें दी थी जबकि रिजल्ट उसके उलट था। आप लोग चिल्लाते हुए कह रहीं थीं कि बंगाल में बीजेपी बहुत बड़ा उलटफेर कर देगी। इस पर एंकर ने मुस्कुराते हुए कहा कि मुझे आपके जवाब का अंदाजा पहले ही था।

अभय दुबे ने आगे विफरते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का जिक्र कर कहा कि एक एग्जिट पोल गोरखपुर के मठ में भी चल रहा है, मठ लोग कह रहे हैं कि बाबा जी फिर आएंगे… सत्ता से हट जाएंगे और घंटा यहीं बजाएंगे। टीवी पर दिख रहे नाव के ग्राफिक्स की बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने समूचे केवट समाज की नाव तोड़कर फेंक दी है।

अभय दुबे ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब रिजल्ट आएंगे तो सारे पोल की पोल खुल जाएगी। इस पर एंकर ने सवाल किया कि आपके हिसाब से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बना रही है? अभय दुबे ने इसके जवाब में कहा, ‘ हमने उत्तर प्रदेश को लेकर दावा किया है..।’

कांग्रेस प्रवक्ता की बात पूरी भी नहीं हुई थी कि एंकर उनसे पूछ बैठीं कि आप सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थन में बोल रहे हैं? अभय दुबे ने अखिलेश यादव के समर्थन की बात को नकारते हुए जवाब दिया कि हमारे लिए यूपी के पंचायत चुनाव के नतीजे ही ओपिनियन पोल हैं।