प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात के अहमदाबाद में गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर एक मेगा रोड शो कर रहे थे। इस दौरान उनके काफिले के रोकर एक एम्बुलेंस को आगे जाने दिया गया। एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana om Kashyap) ने इसी को लेकर एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस नेता अलोक शर्मा (Alok Sharma) से सवाल किया। जिसपर उन्होंने अपने फ़ोन में एक वीडियो दिखाते हुए इसे नौटंकी बताया। टीवी डिबेट (TV Debate) का यह वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ तो लोगों ने खूब मजे लिए।

एंकर ने पीएम मोदी और एम्बुलेंस का किया जिक्र

आजतक न्यूज़ चैनल के एक शो के दौरान कांग्रेस नेता अलोक शर्मा ने कहा,”काफिला आने से पहले ही एम्बुलेंस आकर खड़ी हो गई थी।” जिसपर एंकर ने कहा कि हम लोग वहां पर मौजूद थे। हम लोगो के सामने ही सबकुछ हुआ है। जिसपर कांग्रेस नेता अपने फोन में एक वीडियो दिखते हुए दावा करने लगे कि
आज हमने एम्बुलेंस के पास आज पूरी वीडियोग्राफी कराई है।

एंकर ने पूछा – आप एम्बुलेंस में बैठे हुए थे?

एंकर इस बीच कांग्रेस नेता से सवाल किया कि क्या आप लोग एम्बुलेंस में बैठे हुए थे? जिसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा,”मैंने वीडियोग्राफी कराई है, एम्बुलेंस काफिला आने के 4 मिनट पहले ही आ गई थी। 2 मिनट की फ़ोन रिकॉर्डिंग तो मेरे फ़ोन में ही है। और उसके बाद काफिला आता है तो एम्बुलेंस आगे बढ़ती है। ये गुजरात मॉडल है?”

कांग्रेस नेता ने ली चुटकी

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा,”एंबुलेंस के नाम पर सिंपैथी लेने वाले स्टंट का सच।” इसी तरह के कमेंट करते हुए कई कांग्रेस नेताओं ने तंज कसा है।

यूज़र्स ने किये ऐसे कमेंट्स

@SHIVKUM30915788 नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया,”एम्बुलेंस वाली नौटंकी का पर्दाफाश। एकबार फिर सामने आया फर्जी सिंपैथी वाला स्टंट का सच।” @RoflRaaj नाम एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि आप कितना पोल खोल कराले, ये मोदी भक्तो के आंखों से पट्टी नहीं हटती। @aiparisangh इस ट्विटर अकाउंट से लिखा गया – हंय। एंबुलेंस वाली नौटंकी। @KVajpayaee नाम के एक यूज़र द्वारा लिखा गया कि एंबुलेंस को रास्ता देने की नौटंकी का भांडाफोड़। रविंद्र नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया – मोदी जी ये वीडियो देखकर कहेंगे कि स्क्रिप्टराइटर बदल दो।