कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को ऐलान किया कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी का सीएम पद के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी होंगे। इस ऐलान को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आई। टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के पत्रकार सुशांत सिन्हा ने नवजोत सिंह सिद्धू पर चुटकी लेते हुए कहा कि डीपी में राहुल गांधी की फोटो लगाने के बावजूद भी..।

सिन्हा ने लिखा कि साल भर अपनी डीपी में राहुल गांधी की फोटो लगाने के बावजूद जब तक नवजोत सिंह सिद्धू को यह समझ आया कि उनका इस्तेमाल सिर्फ कैप्टन अमरिंदर सिंह को निपटाने के लिए किया गया और उसके बाद खुद उन्हें निपटा दिया गया है, तब तक उनके पास ऑप्शन खत्म हो चुके थे सारे। इसके साथ उन्होंने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर लिखा कि सिद्धू जी ने राहुल जी का प्रस्ताव सुनकर आंखें ही बंद कर ली डर के मारे शायद।

सुशांत सिन्हा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं कि सिद्धू जी के दिल में, खून में पंजाब है। अब काटकर कभी देखिए, निकलेगा। खून निकलेगा.. जिसमें पंजाब दिखेगा। उनकी यह बात सुनकर सिद्धू आंख बंद करें नजर आए।

सचिन नाम की एक यूजर ने राहुल गांधी के बयान पर चुटकी लेते हुए लिखा कि सिद्धू जी के खून खून में हीमोग्लोबिन है। हम ने काटकर देखा था तो थोड़ा बहुत पाकिस्तान भी नजर आया था। प्रमोद सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि बेचारे सिद्धू जी। घर से सोच कर निकले होंगे कि आज मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाया जाऊंगा लेकिन यहां पर तो राहुल गांधी ने कुछ और ही खेल कर दिया।

वीरेंद्र सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं कि यह तो बेचारे को सीएम पद का उम्मीदवार नहीं बनाया और दूसरा बेचारे को काटने की बात कर रहे हैं। सुशील नाम के एक यूजर ने लिखा कि अभी तो बहुत पार्टियों का ऑप्शन है उनके पास। अतुल मिश्रा नाम के एक यूजर लिखते हैं कि ठोको ताली का राजनीतिक भविष्य ठंडी बर्फ में चला गया। अब बेचारे अकेले बैठकर ठोको ताली करेंगे।