टेरर फंडिंग के मामले में दोषी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को 25 मई यानी बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष एनआइए न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसी विषय पर एक समाचार चैनल पर डिबेट हो रही थी। जिसमें कश्मीरी एक्टिविस्ट माजिद हैदरी (Majid Hydari) और एंकर सुशांत सिन्हा (Anchor Sushant Sinha) के बीच तीखी बहस हो गई।
समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ के कार्यक्रम ‘राष्ट्रवाद’ में हो रही चर्चा के दौरान माजिद हैदरी से एंकर ने एक सवाल पूछा। जिसके जवाब में माजिद हैदरी ने कहा, ‘ इस देश के मुखिया महात्मा गांधी ने भी सावरकर को माफी दे दी थी।’ इस बात पर भड़कते हुए सुशांत सिन्हा ने कहा कि महात्मा गांधी ने एके-47 उठाने के लिए नहीं कहा था। आप जिस व्यक्ति का समर्थन कर रहे हैं, AK- 47 रखता है। आज आपको महात्मा गांधी याद आ रहे हैं।
माजिद हैदरी ने कहा कि इस देश में आतंकवाद महात्मा गांधी की हत्या के बाद ही शुरू हुआ था इसलिए वह जरूर याद आएंगे। एंकर ने चीखते हुए पूछा कि जब कश्मीरी पंडित मारे जा रहे थे तो आप लोगों को महात्मा गांधी नहीं याद आए थे। महात्मा गांधी की हत्या करने वाले के साथ यहां पर कौन खड़ा है?
एंकर द्वारा माजिद हैदरी से सवाल किया गया कि अगर महात्मा गांधी से इतना प्रेम है तो पीछे दिखाइए उनकी तस्वीर कहीं लगी हुई है। माजिद हैदरी अपना सिर दिखाकर कहने लगे कि मेरा तो हेयर स्टाइल महात्मा गांधी जैसा है। एंकर की ओर से कहा गया कि आप महात्मा गांधी की तस्वीर दिखाइए और यहां पर मजाक मत करिए। आपके पीछे जो लगा हुआ है वह दिखाइए, पढ़कर बताइए उसमें क्या लिखा हुआ है।
माजिद हैदरी ने कहा कि मेरे पीछे अल्लाह लिखा हुआ है तो एंकर ने कहा बस इससे आगे आप नहीं जा पाएंगे। माजिद हैदरी ने दोबारा गांधी जैसी हेयर स्टाइल की बात की तो एंकर ने बढ़ाते हुए कहा कि वह ऊपर कुछ नहीं पहनते थे, टाई और सूट उतार दीजिए। बाल उड़ गए हैं.. सीधा-सीधा बोलिए.. अपनी गंजेपन को छुपाने के लिए, उसे गांधीजी का हेयर स्टाइल मत बताइए।