शराब नीति घोटाले के मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने हिरासत में लिया हुआ है। आम आदमी पार्टी सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी सरकार से कई तरह के सवाल कर रही है। ‘आप’ का कहना है कि विपक्ष में होने के कारण बीजेपी केजरीवाल सरकार को परेशान कर रही है। इन्हीं तमाम विषयों को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया।
जेपी नड्डा से पूछे गए ऐसे सवाल
‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘सीधी बात’ में पहुंचे जेपी नड्डा से पत्रकार सुधीर चौधरी ने सवाल किया, ‘अगर मनीष सिसोदिया कभी भाजपा ज्वाइन कर लेते हैं तो उनके खिलाफ लगाए गए सारे केस खत्म हो जाएंगे?’
मनीष सिसोदिया पर जेपी नड्डा ने दिया ऐसा जवाब
जेपी नड्डा ने मनीष सिसोदिया को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हम ऐसे लोगों को अपनी पार्टी में क्यों लेंगे। इस तरह की कोई बात संभव ही नहीं है, जो शिक्षा के नाम पर सारी दिल्ली को शराब में डुबो दिया। शराब के खिलाफ पूरी जिंदगी नारा लगाने वाले अन्ना हजारे
के शिष्य ने पूरी दिल्ली को शराबमय कर दिया। बीजेपी ऐसे लोगों को लेकर आगे नहीं बढ़ सकती है।
जेपी नड्डा के बयान पर लोगों के रिएक्शन
शमशाद आलम नाम के एक टि्वटर यूजर ने नारायण राणे, शुभेंदु अधिकारी, बीएस येदुरप्पा और प्रताप सरनाईक का नाम लेते हुए पूछा कि इन सभी के खिलाफ केस चल रहा था लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद जांच क्यों बंद हो गई?
मनोज नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- विपक्षी पार्टी के सारे दागियों को भाजपा ज्वाइन करवा कर उनके दाग धोने का काम इनकी ही पार्टी करती है। भाजपा वाशिंग मशीन है।
पंकज उपाध्याय नाम के एक यूजर ने लिखा कि बहुत सारे ऐसे लोग तो पहले से ही बीजेपी में भरे हुए हैं। उनके नाम आप भूल गए क्या? सुनील गर्ग नाम के एक यूजर ने लिखा- फिर हिमंता सरमा और नारायण राने पर लगे केस कैसे खत्म हो गए? जसवंतपुरा नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया, ‘ बीजेपी सिसोदिया को क्यों लेगी, उन्हें तो असम के सीएम जैसे लोग चाहिए।’ प्रशांत सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि भ्रष्टाचारी तो आपकी पार्टी में आकर सही हो जाते हैं, सिसोदिया को भी शामिल कर लो।