पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे थे जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने तलवार के दम पर संस्कृति को कुचलने की कोशिश की लेकिन भारत की मिट्टी अलग ही है। यहां कोई औरंगजेब आता है तो शिवाजी उठ खड़े होते हैं। इसी विषय पर आज तक न्यूज़ चैनल के शो ‘हल्ला – बोल’ में डिबेट हो रही थी।
इस डिबेट के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने सपा प्रवक्ता नावेद सिद्धकी पूछा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर जो बोला है उस पर क्या कहेंगे? इस पर सपा प्रवक्ता ने कहा, ‘ सबसे पहले मैं आप से विनती करूंगा कि चुनाव का समय है इसलिए आप अपनी पत्रकारिता धर्म का पालन करिए।’ सपा प्रवक्ता की बात पर एंकर ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर आप का प्रवचन हो गया हो तो अपनी बात कहिए।
सपा प्रवक्ता ने कहा आपने जो अपने शो का टाइटल रखा है वह नहीं रखना चाहिए था। एंकर ने जवाब में कहा – अगली बार हम अपने शो का टाइटल आपसे ही पूछ कर रखेंगे। अगली बार हम आपको नाम भेजकर पूछेंगे कि यह रख लें। हम अब रोज समाजवादी पार्टी के कार्यालय में अपना टाइटल लिखकर भेजेंगे। आप की ओर से जो टाइटल दिया जाएगा उसे ही रखेंगे। अब प्रवचन खत्म और सवाल का जवाब दें।
अपने अंतिम समय में लोग आते हैं बनारस, पीएम के दौरे पर तंज कस बोले अखिलेश- उन्हें एक-दो या तीन नहीं बल्कि…
सपा प्रवक्ता ने कहा कि आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगा लेकिन इस टाइटल पर किए गए सवाल का जवाब आपकी ओर से नहीं दिया गया। इस तरह के टाइटल रखकर आप अपनी सोच के जरिए किसी व्यक्ति को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। मुझे इस पर घोर आपत्ति है। एंकर ने कहा कि आप अपनी घोर आपत्ति व्यक्त कर चुके हैं इसलिए अब सवाल पर आइए।
अंजना ओम कश्यप की बात पर सपा प्रवक्ता ने छोड़ते हुए कहा कि मुझे माफ करिएगा आपका चैनल बैठने लायक नहीं है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे पर कहा था कि प्रधानमंत्री एक महीना या 3 महीने तक बनारस में रहें। वह जगह रहने के लिए अच्छी है। आखरी समय में वहीं रहा जाता है। इस बयान को लेकर बाद में अखिलेश ने कहा कि मैंने पीएम मोदी की राजनीति के अंत को लेकर बयान दिया था।