AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मुसलमानों से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी बात रखते नजर आते हैं। ट्रिपल तलाक से लेकर हिजाब तक के विषयों पर उन्होंने सरकार की खिलाफत की है। इन्हीं तमाम टॉपिक पर एक न्यूज़ चैनल से बात कर रहे असदुद्दीन ओवैसी से पूछा गया कि वह केवल मुसलमानों के जरिए राजनीति में कहां से कहां पहुंच पाएंगे? एंकर द्वारा पूछे गए इस सवाल का जवाब ओवैसी ने दिया।
हिजाब विवाद पर ओवैसी ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
हिजाब विवाद पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ओवैसी एंकर श्वेता सिंह से पूछने लगे कि आपके यहां पर एंकरो के लिए कोई ड्रेस कोड है क्या? जिसके जवाब में कहा गया है कि ड्रेस कोड के जरिए अनुशासन सिखाया जाता है। उसके ऊपर से मैं घूंघट डाल कर यहां नहीं आ सकती हूं। ओवैसी ने इस पर कहा कि अगर लड़कियां यूनिफार्म के रंग का हिजाब पहनकर विद्यालय जा रही हैं तो इसमें किसी को क्या दिक्कत है?
ओवैसी ने पूछा – हिजाब की हमें इजाजत क्यों नहीं है?
‘आज तक’ न्यूज़ चैनल पर चल रहे इस इंटरव्यू के दौरान ओवैसी ने सवाल किया कि दूसरे धर्मों के लोग मंगलसूत्र और तिलक लगाकर विद्यालय जाते हैं तो हमारे धर्म के लोग अगर हिजाब पहनते हैं तो उसकी इजाजत क्यों नहीं दी जा सकती है? जब उनसे पूछा गया कि तिलक लगाने वालों से आपको दिक्कत क्यों है? ओवैसी ने इसके जवाब में कहा कि उनके बहुत सारे दोस्त तिलक लगाकर मिलने आते हैं लेकिन उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है।
एंकर अंजना ओम कश्यप ने ओवैसी से किए ऐसे सवाल
इस दौरान ओवैसी ने कहा कि भारत की खूबसूरती को हमें मानना पड़ेगा, एक कानून को भारत के हर शख्स पर लागू नहीं किया जा सकता है। जिसके बाद एंकर अंजना ओम कश्यप ने ओवैसी से पूछा, ‘केवल मुसलमानों के वोट से आप भारत की राजनीति में कहां से कहां पहुंच पाएंगे?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह गली के नेता हैं तो गली में ही रहेंगे, अगर फकीर है तो फकीर ही रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए ओवैसी ने कहा कि मोदी की तरह नहीं कहेंगे, झोला लेकर चले जाएंगे। हम वहीं पर रहेंगे।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
रघुवीर नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि ओवैसी मुसलमानों को भड़काने का काम करते हैं। इसी के जरिए अपनी राजनीति को आगे बढ़ाना चाहते हैं, पीएफआई की तरह इन्हें बैन कर देना चाहिए। आलोक कुमार ने कमेंट किया, ‘ अगर नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ जैसे नेता हिंदुओं की राजनीति पर आगे बढ़ सकते हैं तो ओवैसी इसके बारे में क्यों नहीं सोच सकते हैं?’ जाकिर खान नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह भारत को ईरान बनाना चाहते हैं और कुछ नहीं।