Kedarnath Viral Video: इनदिनों केदारनाथ धाम जाना कई लोगों की विश लिस्ट में शामिल हो गया है। खासकर कोरोना महामारी के बाद लोगों का रुझान पूजा पाठ की ओर खूब बढ़ा है। ऐसे में वो धार्मिक स्थालों पर जाना खूब पसंद कर रहे हैं। खासकर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम श्रद्धालुओं की पहली पसंद बना हुआ है। बीते कुछ सालों में यहां जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

भार लेकर पहाड़ों पर चढ़ना आसान नहीं

उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में ऊंचे पहाड़ों पर स्थित केदारनाथ धाम तक पहुंचने का रास्ता काफी कठिन है। ऐसे में कई लोग जो पैरों से चलकर बाबा के दर्शन को नहीं पहुंच सकते वो हेलिकॉप्टर, घोड़ा या पिट्ठू के सहारे मंदिर तक पहुंचते हैं। हालांकि, घोड़ा या पिट्ठू के लिए इतना भार लेकर पहाड़ों पर चढ़ना आसान नहीं होता है। कई बार इस काम में उनके संघर्ष का वीडियो सामने आता है, जो काफी भावुक करने वाला होता है।

यह भी पढ़ें – पत्नी की फोटो लेने के लिए जमीन पर बैठ गए, बुजुर्ग दंपति के बीच का प्यार देख पिघल गया यूजर्स का दिल, कहा – बस ऐसा ही…

इनदिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पिट्ठूओं के संघर्ष को दिखाया गया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पिट्ठू पीठ पर भार लादकर उठने और पहाड़ पर चढ़ने में संघर्ष करते हैं। इस वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

यह भी पढ़ें – बेटी की उम्र की लड़की के साथ अंकल ने कर दी ये गंदी हरकत, VIRAL VIDEO देख भड़के यूजर्स, कहा – इसे जल्दी जेल भेजो

वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स वैसे श्रद्धालुओं को कोस रहे हैं जो पिट्ठू के सहारे ऊपर मंदिर तक पहुंचते हैं। हालांकि, कुछ ने इस ओर भी ध्यान देने को कहा है कि इन लोगों की वजह से ही पिट्ठू का काम करने वाले लोगों का घर चलता है।

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है, “दोनों ही मजबूर हैं भाई, एक मंदिर जाने को और दूसरा रोजी रोटी कमाने को।” दूसरे यूजर ने लिखा, “जब आपके अंदर इंसानियत नहीं है तो भगवान के दरबार में आने का क्या मतलब है।” एक अन्य ने लिखा, “और इनको स्वर्ग जाना है… भक्ति किसी को कष्ट देकर नहीं होती है।”

ट्रेंडिंग सेक्शन की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…