भारत की सांसद में आपने हंगामा होते जरूर देखा, बहस के दौरान कई बार सांसद जब मर्यादाओं को पार कर जाते हैं तो उन पर कार्रवाई भी होती है। इस वक्त नेपाली की संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सांसद, सदन में बोलने का मौका नहीं मिलने पर अपने कपड़े निकाल देता है।
नेपाली सांसद का वीडियो हो रहा वायरल
बताया जा रहा है कि नेपाल की संसद में निर्दलीय सांसद अमरेश कुमार सिंह ने सबके सामने अपनी शर्ट और बनियान उतार दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें सदन में बोलने के लिए समय नहीं दिया गया। सदन में कपड़े निकालने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, इस पर तमाम लोग कमेंट कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा संसद में कपड़े निकलना कौन सा क़ानून है? इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि भ्रष्टाचार के कारण लोग सदन में नग्न होकर प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि ये तो ऐसा लग रहा है जैसे कोई फिल्म की शूटिंग चल रही है।
@Govinda38638884 यूजर ने लिखा कि पार्लियामेंट की बैठक में अर्धनग्न होकर विरोध करने वाले सांसद अमरेश कुमार सिंह ने मेक्सिको के सांसद एंटनी ग्रासिया की तरह अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और सरकार के फैसले का विरोध किया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस तरह के व्यवहार पर रोक लगाने के लिए सरकार को सोचना पड़ेगा।
अमरेश कुमार सिंह नेपाली कांग्रेस के पूर्व नेता हैं। हालांकि पिछले चुनाव में जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। सदन में बोलने का मौका ना मिलने पर स्पीकर ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि ‘अगर HoR मीटिंग में शांति से व्यवहार नहीं किया तो उन पर एक्शन लिया जाएगा।