उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में जुट गई हैं। योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर भी सक्रिय हैं। हालांकि, उनकी सक्रियता सोशल मीडिया पर ही दिख रही है। उन्हेंने चुनाव लड़ने का ऐलान भी अपने फेसबुक प्रोफाइल के जरिए ही किया था। तब से वह लगातार इस संबंध में पोस्ट कर रहे हैं। एक पोस्ट में उन्होंने लोगों से सलाह मांगी कि चुनाव प्रचार के लिए कौन-सी नई कार लेनी चाहिए?
अमिताभ ठाकुर ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- 2004 की सैंट्रो चुनाव में साथ नहीं दे पाएगी। नई कार जरूरी है। सुझाव प्लीज। उनके इस पोस्ट को कुछ लोगों ने गंभीरता से लिया तो कई ने इस पर मजे भी लिए। जितेंद्र सिंह भाटी नाम के फेसबुक अकाउंट से कमेंट करते हुए लिखा गया कि सर ऐसी गाड़ी लेना जो पलटे न। ऐसी सलाह उन्हें कुछ और लोगों ने दी। बता दें कि गैंगस्टर विकास दुबे को करीब साल भर पहले जब यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था, तब पुलिस ने बताया था कि दुबे को ला रही गाड़ी पलट गई थी और वह भागने लगा था। इस दौरान मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई।
एक फेसबुक यूजर ने तंज कसते हुए हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘आप लड़िये तो सही, आपके घर के पीछे रहता हूं। मेरी स्कॉर्पियो ले जाइए। लेकिन फेसबुक छोड़कर घर से निकलिए। अब ज्यादा टाइम बचा भी नहीं।’
मोहाली दीक्षित नाम के एक फेसबुक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि ट्रैक्टर ट्रॉली ले डालिए… किसान आंदोलन में भी काम आती रहेगी। एक अन्य यूजर ने ताना कसा कि फोर्स ट्रैवलर बेहतर रहेगी। आखिर हर जगह बात-बात पर धरने भी तो करने पड़ेंगे। उसमें कई लोग बैठ जाएंगे। जब जहां चाहे वहां धरना चालू। कुछ यूजर्स ने उनको साइकिल लेने की सलाह देते हुए लिखते हैं कि पेट्रोल और डीजल का भी खर्चा कम आएगा इसलिए साइकिल से प्रचार करिएगा।
ऐसी सलाह पाने के बाद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक दूसरा फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा कि भक्तों का कोई जवाब नहीं। मैंने अच्छी गाड़ी की राय मांगी तो जवाब दिया कि गधा ले लो। अब कहां बचे हैं जो खरीद लूं। हालांकि, कई यूजर्स ने उनकी पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए सही तरीके से भी सलाह दी और कई ने अनर्गल कमेंट्स पर विरोध भी जताया।
बता दें कि समय से पहले रिटायर कर दिए गए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने घोषणा की है कि वह अगला यूपी चुनाव लड़ेंगे और योगी आदित्य नाथ के खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने सीएम योगी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में तमाम अलोकतांत्रिक, अराजक, तथा दमनकारी काम किए हैं। उन्होंने कहा था कि योगी आदित्यनाथ जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वहीं से मैं भी लडूंगा। उन्होंने इसे सिद्धांतों की लड़ाई भी बताया था।
