तीसरे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को घेरते हुए अमित शाह ने कहा कि ”अगर गलती से भी समाजवादी पार्टी सत्ता में वापस आती है तो आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे माफिया लोग जेल से बाहर आ जाएंगे। सपा ने संपत्ति हासिल करने का काम किया है। सपा शासन का ‘S’ का मतलब ‘संपत्ति’ और ‘P’ का मतलब ‘परिवार’ है। अमित शाह ने कहा कि ”जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तब से लगभग उनके परिवार के 46 लोगों को अलग-अलग पदों पर रखा गया था।” हालांकि इसी भाषण के दौरान अमित शाह एक गलती कर बैठे जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग मजे लेने लगे।
अमित शाह के भाषण का वीडियो वायरल: सोशल मीडिया पर अमित शाह के भाषण का एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है। जिसमें अमित शाह कह रहे हैं कि “मैं युवाओं को बताना चाहता हूं कि आप भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दो, इसके बाद जो भी बारहवीं पास करके इटर में एडमिशन लेगा, उसे बीजेपी सरकार लैपटॉप और स्मार्टफोन देगी। अरे अखिलेश यादव किसे डराने का काम कर रहे हो, भाई!’’
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं: अमित शाह के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पत्रकार संजय शर्मा ने लिखा कि बारहवीं पास करके इंटर में एडमिशन सिर्फ योगी जी की सरकार में हो सकता है! अनिल यादव नाम के यूजर ने लिखा कि मुझे तो गृहमंत्री जी के इस भाषण में लगता है कि इन्होंने बारहवीं पास करने के बाद फिर से इंटर किया होगा। वाह रे, मेरे देश के गृहमंत्री जी, केवल सत्ता के खातिर ,कुछ भी बोल जाओ, कम से कम पद की गरिमा तो रखो।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि बारहवीं के बाद इंटर में एडमिशन हो नहीं सकता, इसलिए न लैपटॉप मिलेगा ना मोबाइल फोन मिलेगा। मार्विश नाम के यूजर ने लिखा कि देश के गृहमंत्री को पता ही नही कि बारहवीं और इंटर एक ही होता है। धन्य हैं देश के गृहमंत्री। क्रांति शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि मतलब कभी नहीं मिलेगा, न कोई इंटर दोबारा करेगा न लैपटॉप ले पायेगा।
आनंद शंकर नाम के यूजर ने लिखा कि नया फार्मूला है ये, सबको समझ नहीं आएगा। शंकर लाल नाम के यूजर ने लिखा कि नेता जी कुछ भी करने को तैयार है सिर्फ वोट दे दो। श्री राम सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि बीजेपी का समय खराब चल रहा है, कोई वोट नहीं दे रहा है। हिन्दू मुस्लिम भी काम नही कर रहा। लोगों का वोट नहीं पा रही बीजेपी, बहुत दुख की बात है मोदी जैसे नेता के लिए मंथन जरूरी है।