उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सपा प्रमुख अखिलेश यादव आमने-सामने हो गए हैं। अमित शाह द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर अखिलेश पलटवार कर रहे हैं। इत्र व्यापारी के घर मिले पैसों को लेकर अमित शाह ने सपा प्रमुख से सवाल पूछा तो उन्होंने इसका जवाब दिया।

यूपी के हरदोई जिले में मंगलवार को जन विश्वास यात्रा के अवसर पर अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की एबीसीडी जरा उल्टी है। इनके A का मतलब अपराध, B का मतलब भाई-भतीजावाद, C का मतलब करप्शन और D का मतलब दंगा है। बीजेपी ने इनकी पूरी एबीसीडी पर पानी फेरने का काम किया है. गृह मंत्री ने कहा कि यूपी की जनता ने 15 साल सपा और बसपा को राज करने का मौका दिया, लेकिन उन्होंने विकास नहीं किया।

कन्नौज में इत्र व्यापारी के यहां रेड में मिले ढाई सौ करोड़ को लेकर कहा कि कुछ दिन पहले इनकम टैक्स विभाग ने रेड लगाई। जिससे अखिलेश के पेट के अंदर बहुत मसलन होने लगी की रेड क्यों लगा रहे हो? यह राजनीतिक फैसले हैं और आज उनको जवाब देते नहीं बनता है कि समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहां से ढाई सौ करोड़ रुपये कैसे मिले हैं। उन्होंने लोगों से पूछा भाई क्या किसी ने ढाई सौ करोड़ रुपये एक साथ देखा है?

Piyush Jain: पुरानी कार, घर में कोई नौकर नहीं, 500 चाबी, 18 लॉकर, 257 करोड़ कैश का मालिक थाने में जमीन पर लेटा दिखा

अमित शाह के बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। सपा प्रमुख ने ट्विटर के जरिए बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने लिखा – हाथरस, लखीमपुर, गोरखपुर, आगरा कांड जैसे अन्य कांडों की वजह से अब तो भाजपा के समर्थक भी भाजपा के ख़िलाफ़ खड़े होकर कह रहे हैं ABCD… मतलब :  A = अब, B = भाजपा, C = छोड़, D = दी।

इत्र व्यापारी को लेकर अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर भी सपा प्रमुख ने जवाब दिया। अखिलेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी से इत्र व्यापारी पीयूष जैन से कोई भी संबंध नहीं है। इसके साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गलती से अपने ही व्यवसाई पर छापा मार दिया है। व्यापारी की सीडीआर कॉल से कई भाजपा नेताओं के नाम सामने आ जाएंगे जो उनके संपर्क में थे। बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा सत्तारूढ़ भाजपा ने डिजिटल भूल से अपने ही व्यवसाई के यहां छापा डाल दिया।