उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं। अपनी रैलियों के दौरान वह समाजवादी पार्टी पर निशाना साधने में पीछे नहीं हैं। उन्होंने लखीमपुर खीरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से पूछा कि क्या उत्तर प्रदेश में कोई बाहुबली बचा है? उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स उनके पीछे पोस्टर में लगी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की फोटो दिखाने लगे।

समाजवादी पार्टी पर बोला हमला : अमित शाह ने इस जनसभा के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने चारों तरफ केवल लूट मचाने का काम किया था। उन्होंने जनता से पूछा कि मैं आप सब से सवाल करता हूं कि क्या लखीमपुर में या फिर पूरे उत्तर प्रदेश में कोई बाहुबली बचा है क्या? उन्होंने आजम खान (Azam Khan) का नाम लेकर कहा कि वह कहां हैं? इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश (Akhilesh) की सरकार बनेगी तो क्या यह जेल में रहेंगे?

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : कैलाश नाथ यादव नाम के एक यूजर ने लिखा कि अरे जरा पीछे पलटकर पोस्टर पर तो ध्यान दीजिए। टेनी की तस्वीर लगी है। शुभम नाम के एक यूजर ने अमित शाह के बयान पर तंज कसते हुए लिखा कि फिल्मों की तरह उनके भाषण में भी चेतावनी लिखी जानी चाहिए कि इस भाषण का वास्तविकता से कोई नाता नहीं है।

प्रतिक नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ जरा अपने मंत्रिमंडल पर ही नजर डाल दीजिए अमित शाह जी। पूरे उत्तर प्रदेश की तो बात ही छोड़िए।’ नवाज नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं – टेनी का बेटा है न? जिसमें किसानों और पत्रकारों पर गाड़ी चढ़ा कर रौंद दिया था। मोहम्मद इरशाद नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘सारे बाहुबली तो बीजेपी में ही शामिल हो गए हैं। जरा पीछे टेनी को भी देख लीजिए।’

जियाउल हक नाम के यूज़र ने लिखा कि गजब झूठ बोलने की ताकत है। लखीमपुर खीरी में खड़े होकर पूछ रहे हैं कि कोई बाहुबली बचा है क्या? अंकुश नाम के एक यूजर लिखते हैं कि यह बात तो टेनी मिश्रा से पूछ लेना चाहिए साहब आपको। अजय कुमार शर्मा नाम के यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि अरे गजब… अब गुरु मंदिर में खड़े होकर पूछ रहे हैं कि भगवान कहां हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर लखीमपुर खीरी में हुए कांड का आरोप लगा है।