हिमाचल प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सभी पार्टियां लोगों से तमाम वादे कर रही हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि हिमाचल की जनता दोबारा बीजेपी की सरकार बनाकर पुरानी परंपराओं को तोड़ने का काम करेगी। वहीं कांग्रेस का कहना है कि हिमाचल की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है, भाजपा को सत्ता से बेदखल कर अपना जवाब देने वाली है। इसी बीच अमित शाह ने भाजपा की सरकार आने पर कॉमन सिविल कोड लाने की बात कही है।

अमित शाह ने कॉमन सिविल कोड को लेकर किया वादा

एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 70 साल से देश की मुस्लिम महिलायें ट्रिपल तलाक को हटाने की मांग कर रही थी लेकिन कांग्रेस वोट बैंक की लालच में नहीं हटा रही थी। आपने मोदी जी को जिता दिया तो उन्होंने इसे हटा दिया। अब बारी है कॉमन सिविल कोड की, आप हिमाचल में दोबारा जयराम सरकार बना दो, कॉमन सिविल कोड भी लागू हो जाएगा।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

अमित शाह के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @ashif8989 यूजर ने लिखा कि जितनी भी महिलाएं हैं, किसी को भी कॉमन सिविल कोड के बारे में पता भी नहीं होगा, बेचारी सोच रही होंगी कि हमारे काम की बात कब होगी? @sonu_dasawat यूजर ने लिखा कि अमित शाह जी ने उ0प्र0 में चुनाव के दौरान कहा था कि इंटर के बाद छात्र जब 12 बी में प्रवेश लेंगे तो 1 स्मार्टफोन दिया जाएगा, वो तो मिला नहीं अब हिमालय पहुंच गए।

@manojsh99999 यूजर ने लिखा कि कितनी मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिला तीन तलाक से? हिमाचल में कितनी मुस्लिम महिला रहती हैं जो वहां के चुनावों में तीन तलाक का राग अलाप रहे हैं? @Dinesh64665973 यूजर ने लिखा कि सर, कॉमन सिविल कोड से हिंदुओं को क्या फायदा होगा, आप बताएंगे क्या? @suvansham यूजर ने लिखा कि इससे सबको रोजगार उपलब्ध भी हो जाएगा, काला धन भी आ जाएगा, सबको महंगाई से राहत भी मिल जाएगी, क्यों ऐसा ही है ना?

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा के लिए केंद्रीय मंत्री, चार सीएम (मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेशम हरियाणा और उत्तराखंड) को स्टार प्रचारक बनाकर प्रचार के लिए उतारा है। वहीं कांग्रेस की तरफ से अशोक गहलोत और भूपेश बघेल प्रचार कर रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को स्टार प्रचारक बनाकर मैदान में उतारा गया है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोट डाले जायेंगे।