महाराष्ट्र में शिवसेना को चल रही खींचतान पर चुनाव आयोग ने फैसला सुनाते हुए पार्टी और सिंबल दोनों ही एकनाथ शिंदे गुट को दे दिया। इस पर एकनाथ शिंदे का गुट और भाजपा के नेता ख़ुशी और ईमानदारी की जीत बता रहे हैं लेकिन उद्धव ठाकरे गुट के लोग इस लोकतंत्र की हत्या करार रहे हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना को लेकर आये फैसले पर गृह मंत्री अमित शाह ने जो प्रतिक्रिया दी है, उसकी खूब चर्चा हो रही है।
शिवसेना को लेकर क्या बोले अमित शाह?
केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री ने शिवसेना का सिंबल और पार्टी दोनों एकनाथ शिंदे गुट को मिलने पर कहा है कि चुनाव आयोग ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। सत्यमेव जयते के कथन को चरितार्थ किया गया है। इसके बाद अमित शाह ने वहां मौजूद लोगों से भारत माता की जय के नारे लगावाए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि चुनाव आयोग और निष्पक्ष, फ़ैसला चुनाव आयोग ने सुनाया है, जश्न आप मना रहे हैं। निष्पक्षता तो यहीं प्रदर्शित हो गई गृह मंत्री जी, रही बात महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों की तो जबरन आप किसी से उसकी पार्टी, चुनाव चिन्ह छीन सकते हैं पर लोकतंत्र में अंतिम फ़ैसला जनता का है सभी सीटों पर हारेंगे। @Rajaramrdvv यूजर ने लिखा कि दूध का दूध पानी का पानी नहीं, चुनाव आयोग ने दूध को पानी पानी कर दिया। संस्था पर दबाव बनाकर नाम और चुनाव चिन्ह को हड़पा जा सकता है, जनता का समर्थन नहीं, यह हरकत महाराष्ट्र से बीजेपी मुक्त कर देगी।
@Manish_Kmr_Rai यूजर ने लिखा चुनाव आयोग ने BJP के एक सपने को पूरा किया, अब शिवसेना ऑफिसियली BJP की हो गई, लेकिन अमित शाह जी यही महाराष्ट्र आपको आईना दिखाएगा। एक यूजर ने लिखा कि अब जनता की बारी है, अब वो दूध का दूध और पानी का पानी करेगी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अभी से इतनी ख़ुशी मत मनाइए, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है तब आपको लगेगा तगड़ा झटका।
बता दें कि शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट जाने के संकेत दे दिए थे। माना जा रहा है कि सोमवार को ठाकरे गुट इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकता है। वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह हासिल करने के लिए 2 हजार करोड़ रुपए की भारी-भरकम डील हुई है।