देश के गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। इस दौरान अमित शाह ने राजौरी में एक जनसभा को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में अमित शाह पिछली सरकारों, राजनीतिक पार्टियों पर जोरदार हमला बोला है और कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा की गई सख्त कार्रवाई के कारण जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पहले से कहीं बेहतर हुई है।

क्या बोले अमित शाह?

अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35ए को हटा दिया। अगर हमने अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म नहीं किया होता, तो क्या एसटी समुदायों को राजनीतिक आरक्षण मिलता? अब, पहाड़ी और अन्य समुदायों को उनका अधिकार मिल जाएगा।” उन्होंने कहा कि आज की ये रैली आपके मोदी मोदी के नारे उन लोगों को जवाब है जो कहते थे धारा 370 जाए तो आग लग जाएगी।

धारा 370 को लेकर क्या बोले गृह मंत्री?

अमित शाह ने यह भी कहा कि आज की रैली उन लोगों को भी जवाब है, जो कहते थे कि अगर धारा 370 जाएगी तो खून की नदियां बह जाएंगी। इसके साथ ही अमित शाह से कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म करने से न केवल लोकतंत्र जमीनी स्तर पर आया है, बल्कि उग्रवाद को रोकने में भी मदद मिली है और घाटी में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में मदद मिली है। गृह मंत्री ने कहा कि मैं पहाड़ियों, गुर्जरों और बकरवालों का आभार व्यक्त करता हूं जो आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े हुए हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@Rajaramrdvv यूजर ने लिखा कि अमित शाह जी, क्या कश्मीर मे आतंकी गतिविधि खत्म हो गई? क्या बदला कश्मीर मे? यदि कुछ नहीं बदला तो आपने 370 हटाने के नाम पर डेढ़ वर्ष तक लोगों को घरों में बिना सुविधा के बंद रखा, उनके रोजगार चौपट हो गए। पढ़ाई छूट गई, ऐसा गुनाह क्यों किया गया? @SANJAYK76155765 यूजर ने लिखा कि तो फिर वहां पर चुनाव क्यों नहीं हो रहा है, अभी तक CM क्यों नहीं है?

@Ishu2015 यूजर ने लिखा कि पुलिस महानिदेशक को गला काटकर मार दिया गया और आप बोल रहे हो हिंसा नहीं होती है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या कभी कश्मीरी पंडित की अवेहलना, बेरोजगारी, महंगाई, GDP, रुपए, बढ़ते बलात्कार, मुंद्रपोर्ट पर ड्रग्स, आदि पर कुछ बोलेंगे? @Veerend15262498 यूजर ने लिखा कि बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए हर चुनाव में वही रटा रटाया डायलॉग, 370 हटने के बाद भी कश्मीर में लोगों पर अत्याचार हो रहा है।