अडानी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस, पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमलावर है। लगातार पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला जा रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीएम मोदी के पिता का गलत नाम लिया और जब उन्हें सही नाम बताया गया तो इस पर भी उन्होंने चुटकी ली। पवन खेड़ा के बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही आम यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

पवन खेड़ा के बयान पर क्या बोले अमित शाह?

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी जी जब से कांग्रेस के नेता बने, तब से कांग्रेस नेताओं का स्तर नीचे जा रहा। जिस PM ने देश के 80 करोड़ लोगों की ज़िंदगी में खुशी लाए हैं, देश की सुरक्षा दृढ़ की, उन के लिए जिस भाषा का प्रयोग हो रहा, मैं उसकी घोर निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता ने मोदी जी के लिए जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया है, वह बात कांग्रेस के प्रवक्ता की नहीं बल्कि वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के स्वभाव के अनुकूल है और उनके द्वारा देश की जनता के सामने की जा रही है।

अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं

@Ambuj_IND यूजर ने लिखा कि इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। कांग्रेस इस हद तक गिर जाएगी, कभी सोचा नहीं था। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा प्रधानमंत्री मोदी जी के पूज्य पिताजी का नाम किस प्रकार ले रहे हैं जरा सुनिए! एक गरीब के बेटे का प्रधानमंत्री बनना कांग्रेस आजतक नहीं हजम कर पाई। @KumariDiya यूजर ने लिखा कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पूज्य पिता जी का नाम अभद्र भाषा से लिए जाना बेहद शर्मनाक है! यह कांग्रेस की मानसिकता को उजागर करता है। कांग्रेस प्रवक्ता अपने इस कृत्य के लिए माफ़ी मांगे।

@iAnkurSingh यूजर ने लिखा कि पवन खेड़ा की तपस्या में जो कमी थी, अब पूरी हो गयी। जब तक मोदी पर घटिया व्यक्तिगत हमले ना करो, सच्चे कांग्रेसी नहीं बनोगे। @sumitagarwal_IN यूजर ने लिखा कि पवन खेड़ा जी के घटिया बयान से मोदी जी पर तो कोई आंच नहीं आएगी, परंतु ऐसा बयान कांग्रेस का पूर्ण विनाश की ओर मार्ग ज़रूर प्रशस्त करता है। @kjsehrawat यूजर ने लिखा कि अपने आकाओं को खुश करने और अपनी घटिया राजनीति के लिए प्रधान सेवक श्री मोदी जी के पूज्य पिताजी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने से पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को शर्म आनी चाहिए। यही मानसिकता इनको कांग्रेस मुक्त भारत की ओर ले जा रही है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा,” जब अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी का गठन कर सकते थे तो नरेंद्र ‘गौतम दास’ मोदी को क्या प्रॉब्लम है?” इसके बाद वह कुछ रुके और अपने आसपास बैठे लोगों से पूछने लगे,”नरेंद्र ‘गौतम दास’ है या नरेंद्र ‘दामोदर दास’ है?” उन्होंने कहा कि नाम ‘दामोदर दास’ और काम ‘गौतम दास’ का है। इस बयान पर जहां भाजपा नेता भड़के हुए हैं तो वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का समर्थन कर रहे हैं।