केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी को सबसे मजबूत पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ कोई अकेले चुनाव नहीं लड़ना चाहता है। इसके साथ उन्होंने हाल में हुई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर कहा कि अभी हाल में होने कई राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों से सब समझ में आ जाएगा। अमित शाह के बयान पर सोशल मीडिया यूज़र्स कई तरह के सवाल कर रहे हैं।

अमित शाह ने कही ऐसी बात

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि कम्युनिस्ट और कांग्रेस समझ चुकी है कि वह बीजेपी के खिलाफ अकेले चुनाव नहीं लड़ सकती है। इसके साथ उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इस बार त्रिपुरा में पहले से अधिक सीटें प्राप्त करेगी। उन्होंने आगे कहा,”BJP इतनी ताक़तवर हो गई है कि हमारे ख़िलाफ़ कोई अकेले नहीं लड़ना चाहता है।”

राहुल गांधी पर साधा निशाना

इस इंटरव्यू के दौरान अमित शाह से सवाल किया गया,”क्या आप राहुल गांधी को 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से उम्मीदवार मानते हैं?” इसके जवाब उन्होंने कहा कि अभी तीन राज्यों में चुनाव आ रहे हैं। यह साफ हो जाएगा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का क्या असर रहा है। यह देश की जनता तय करेगी। अभी तक जनता ने किसी को भी मुख्य विपक्षी दल नहीं बनाया है।

लोगों के रिएक्शन

@ansarimransr नाम के एक ट्विटर हैंडल लिखा गया,”यही अहंकार एक दिन अर्श से फर्श पर भी पटकेगा। याद रखिए इस देश ने कभी 414 सीटों वाली पार्टी भी देखी है।” @Ashokkshekhawat नाम के एक ट्विटर यूजर ने पूछा- अगर BJP इतनी ताकतवर हो गई है तो लोगों को मुफ्त की रेवड़ी क्यों बांट रही है? क्या चुनाव जीतने के लिए लगों को मूर्ख बनाया जा रहा है? @RavindraBishtUk नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा- इतने ही ताकतवर हो जनाब तो काहे मुक्त की रेवड़ियों की घोषणा कर के आये हो त्रिपुरा में, ताकतवर लोग भीख बाँट कर चुनाव नहीं जीतते।

@VedSahni3 नाम के एक यूजर ने पूछा- गृहमंत्री जी अगर बीजेपी इतनी मजबूत हो गई है तो फिर चुनाव में मुफ्त की रेवड़ियाँ बांटने की जरूरत क्यों पड़ रही है? @SITA_RAM_SH नाम के एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा,”ये बात मायने नहीं रखती कि कोन कितना ताकतवर है, बल्कि मायने ये बात रखती है कि किसकी नीतियाँ श्रेष्ठ, निष्पक्ष व निष्पाप हैं। ताकतवर तो रावण भी था, एक समय देश में काँग्रेस का भी डंका बजता था। आप ताकतवर इसलिए हैं क्योंकि जनता ने देश को श्रेष्ठ बनाने के लिए आप पर भरोसा किया है। @Akhilesh77300 नाम के एक यूजर ने लिखा- मजबूती का एहसास तो इसी से हो रहा है कि BBC पर छापा पड़ गया है।