हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल आमने – सामने आ गए हैं। इस बीच हिमाचल चुनाव में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद इस कदर हावी है कि युवाओं को कोई मौका ही नहीं मिलने वाला है। अमित शाह के इस बयान पर पलटवार कर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने पलटवार किया।

कांग्रेस नेत्री ने किया कटाक्ष

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमला बोला। उन्होंने जय शाह पुत्र अमित शाह, पंकज सिंह पुत्र राजनाथ सिंह, निलेश राणे पुत्र नारायण राणे, अनुप्रिया पटेल पुत्री सोनेलाल पटेल का नाम लिया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि कभी हमारे होते थे, ज्योतिरादित्य सिंधिया पुत्र माधवराव सिंधिया। इस तरह उन्होंने कई नेताओं का नाम गिनवाया।

बीजेपी पर जमकर बरसीं सुप्रिया श्रीनेत

सुप्रिया श्रीनेत ने अपने आगे कहा कि मैंने जिन लोगों का नाम लिया है , वह हमारे नहीं बल्कि भाजपा के नेता हैं। अमित शाह पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेत्री ने सवाल किया कि सबसे पहले वह बताएं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किस बड़े बाप के बेटे हैं। बीजेपी पर बरसते हुए सुप्रिया ने कहा कि इन लोगों के पास सब मुद्दा नहीं रह गया है।

कांग्रेस नेत्री ने शेयर किया वीडियो

प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेत्री ने लिखा कि, ‘सुना कल अमित शाह बड़े बाप के बेटे – बेटियों को याद कर रहे थे। एक नजर इधर भी शाह साहब।’ कांग्रेस नेत्री द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स का इस तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने कांग्रेस ने इतनी पर कटाक्ष किया है तो वहीं कुछ लोगों ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।

अमित शाह ने दिया था ऐसा बयान

अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी में दिल्ली में और हिमाचल प्रदेश में मां – बेटे के अलावा कोई नहीं दिखाई पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद इस कदर हावी है कि युवाओं को कोई मौका नहीं मिलने वाला है। अमित शाह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे परिवारवाद को लेकर तंज कसते हुए कहा कि अब राजा रानी का नहीं, जनता का जमाना है। लोकतंत्र का पर्व आया है।