कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हरियाणा के करनाल में बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर जमकर हमला बोला। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो शेयर कर बीजेपी नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया तो कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने पूरा वीडियो शेयर कर पलटवार किया।

बीजेपी नेता ने शेयर किया ऐसा वीडियो

बीजेपी नेता अमित मालवीय द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि, “यह देश तपस्वीयों का देश है, पुजारियों का नहीं हैं।” वीडियो के साथ अमित मालवीय ने लिखा कि आप इनको पुजारियों से भी तकलीफ है। बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने इसी वीडियो को साझा कर कमेंट किया, ” हिंदुत्व का अपमान ही ले डूबा कांग्रेस को, यूं ही बोलते रहिए और अपनी बर्बादी की पटकथा भी लिखते रहिए।”

सुप्रिया श्रीनेत ने किया पलटवार

सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी का पूरा वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी नेता पर पलटवार किया। इस वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं, “मैं तपस्वी था, तपस्वी हूं। लेकिन सवाल ये है कि लोग कहते हैं राहुल गांधी कितने किलोमीटर चले, ये क्यों नहीं कहते देखो किसान कितने किलोमीटर चलता है, हिंदुस्तान का एक भी मजदूर-एक भी किसान ऐसा नहीं है, जो मुझसे कम चला है। लेकिन उनकी बात नहीं करते, क्योंकि तपस्या की रिस्पेक्ट नहीं करते, मैं करता हूं, क्योंकि ये देश तपस्वियों का है पुजारियों का नहीं है। जैसे मैंने कहा इस देश को सुपर पावर बनना है तो तपस्वियों की रिस्पेक्ट करनी पड़ेगी।”

इस वीडियो के साथ सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि फ़ेक न्यूज़ सरग़ना तुम्हारे जैसे ढोंगी भाजपाई ‘पुजारी’ अपनी पूजा कराना चाहते हैं – इस देश के लोगों की तपस्या का अनादर करके। बात गम्भीर है, तुम्हारे लेवल से थोड़े ऊपर की – पर कोई नहीं लगे रहो, एक दिन शायद समझने लायक़ बन जाओ।

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

@SevadalMH नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”राम मंदिर के पुजारी श्री सत्येंद्र दास जी महाराज ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के लिए आशीर्वाद दिया है। और भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाए हुए कुछ लोग राहुल गांधी को गालियां दे रहे है। राम मंदिर के पुजारी हिन्दू धर्म को जानते है या भाजपा के IT सेल वाले?” @Abhi_singhi नाम के एक यूजर ने बीजेपी नेता पर कटाक्ष कमेंट किया कि झूठी खबर फैलाने वाले गिरोह के सरगना, ये रहा पूरा वीडियो। तुम्हारी रोजी – रोटी सिर्फ राहुल गांधी के डॉक्टर्ड और एडिटेड वीडियो चला कर मिलती है।

@schawla13 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया-भाजपा को तपस्या से तकलीफ है। भाजपाई चाहते हैं जनता तपस्वी न बनकर मोदी के पुजारी बनें। पूजा ईश्वर की हो तो इंसान को शक्ति देती है। किसी तानाशाह की हो तो देश को कमज़ोर करती है। @AmarKrSaxena5 नाम के एक यूजर ने बीजेपी नेता के ट्वीट पर लिखा,”समस्या तुम्हारी है भाई। पूरा वीडियो देखो, समस्या खत्म हो जायेगी। @ibadshekhu नाम के एक यूजर ने लिखा कि बीजेपी वालों कभी 10 सेकंड से ज्यादा का भी वीडियो डाल दिया करो।