समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इस वक्त अपने ही एक बयान के चलते विवादों में हैं। सपा के प्रवक्ता भी इस मामले पर अपनी राय ठीक से नहीं रख पाने की वजह से ट्रोल हो रहे हैं। अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पाकिस्तान भारत का असली दुश्मन नहीं है, बीजेपी वोटों के खातिर पाकिस्तान को निशाना बनाती है। उन्होंने कहा कि भारत का असली दुश्मन चीन है, जबकि पाकिस्तान राजनीतिक दुश्मन है। अखिलेश यादव के इसी बयान को लेकर विवाद हो गया है।
‘एक लाइन पकड़कर बैठ जाते हैं चैनल’: न्यूज़18 इंडिया पर चर्चा के दौरान एंकर अमिश देवगन ने जब सपा प्रवक्ता ने अनुराग भदौरिया से सफाई मांगी तो उन्होंने पत्रकारों पर ही सवाल खड़ा कर दिया। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि पत्रकार सपा अध्यक्ष से सवाल पूछते हैं और वो जवाब देते हैं तो एक बात पकड़कर बैठ जाते हैं। अब किसी एक लाइन को पकड़कर कहा जाता है कि खबर चलाओ!
अनुराग भदौरिया के बात पर भड़क गए अमीश देवगन: अनुराग भदौरिया के इस जवाब पर एंकर अमीश देवगन भड़क गए। उन्होंने पूछा कि आपकी सरकार में क्या न्यूज चैनल को फोन होता था कि ये खबर चलाओ। आपको लगता है कि ऐसे ही काम होता है? अखबार क्या बीजेपी चला रही है या न्यूज18 इंडिया चला रहा है? या अख़बार स्वतंत्र काम कर रहा है? अमीश देवगन ने कहा कि अखबार आपके खिलाफ हैं, न्यूज चैनल आपके खिलाफ हैं, पत्रकार आपके खिलाफ हैं और आपका सियासी दुश्मन पाकिस्तान है?
“आपकी सरकार में ऐसे ही होता था काम?”: अमीश देवगन ने लगातार बोलते हुए कहते हैं कि आप लोग कितने बेचारे हो गए हैं। मुझे आपके बेचारेपन पर तरस आता है। आपको लगता है कि फोन करने से खबरें चलती है? आपके सरकार में ऐसा ही होता था क्या? इस दौरान अनुराग भदौरिया भी अपनी बात रखने देने की गुजारिश करते हुए कहते हैं कि प्रभु मुझे बात तो रखने दीजिये। अमिश देवगन कहते हैं कि पहले बताइये कि आपकी सरकार में फोन करने पर कौन-कौन ख़बरें चलाता था? एक्सपोज कीजिये।
हाथ जोड़ने लगे सपा प्रवक्ता: अनुराग भदौरिया हाथ जोड़ते हुए कहते हैं कि मैं हिन्दुस्तानी हूं। मेरी बात तो सुनिए। हाथ जोड़कर निवेदन है कि मेरी बात सुनिए। अमिश देवगन कहते है कि आपके हिन्दुस्तानी होने पर शक कौन कर रहा है? इसके बाद अनुराग भदौरिया अपनी बात रखते हैं।
बता दें कि ये पूरा बवाल अखिलेश यादव के इंटरव्यू में चीन को असली दुश्मन और पाकिस्तान को राजनीतिक दुश्मन बताए जाने के बाद चर्चा के दौरान हुआ। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने पत्रकारों पर आरोप मढ़ते-मढ़ते कुछ ज्यादा ही बोल गए थे। इसी पर अमीश देवगन भड़क गए।