उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है। दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होने वाली है। पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है। इसी बीच अमेठी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा और सपा नेताओं के बीच हुई नोकझोंक होती दिखाई दे रही है। वीडियो में मारपीट होते भी देखा जा सकता है।

बीजेपी नेता की सपा विधायक ने की पिटाई

बताया जा रहा है कि अमेठी में समाजवादी पार्टी विधायक राकेश प्रताप सिंह और बीजेपी नगर निकाय चुनाव प्रत्याशी के पति के बीच नोकझोंक हुई। दोनों के कार्यकर्ताओं में भी भिड़ंत हुई थी। राकेश प्रताप सिंह अपने तमाम समर्थकों के साथ थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। यहां प्रत्याशी का पति और भाजपा नेता दीपक सिंह भी पहुंचे।

मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल

दोनों तरफ से गाली गलौज के बाद राकेश प्रताप सिंह ने समर्थकों के साथ दीपक सिंह की पिटाई कर दी। वहां मौजूद पुलिसवालों ने दीपक सिंह को बचाया और वहां से ले गए। मारपीट-गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@YadavArunesh यूजर ने लिखा कि कड़ी निन्दा, मैं दिल कभी सपा विधायक को माफ नही करूंगा। @dr_chayanika यूजर ने लिखा कि यह स्तर रह गया है राजनेताओं का। इसी दिन के लिए तो आजाद हुआ था भारत। @AneetaSonu ये तो गुंडई है, जो भी आरोपी और दोषी हो उसपर कार्रवाई होनी ही चाहिए। @kashikirai यूजर ने लिखा कि अमेठी के गौरीगंज कोतवाली के अंदर हुई सपा विधायक और भाजपा नेता के बीच हुई मारपीट उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को आईना दिखा रही है।

@GirishPandy यूजर ने लिखा कि शर्म आती है, इनकी भाषा एवं करतूतों पर। ये हमारे होने वाले माननीय हैं। चुनना हमें इनमें से ही है। इनसे क्या उम्मीद करेंगे? पहले ये अपने विवाद से निपटेंगे। राजेश साहू नाम के यूजर ने लिखा कि सपा विधायक राकेश सिंह ने बीजेपी की नगरपालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को पीट दिया। बताइए भला, सरकार में नहीं है फिर भी पुलिस के सामने पीट दे रहे। हम सिर्फ़ निंदा ही कर सकते हैं।