अगर घर में चोर घुस आये तो आप क्या करेंगे? अगर आप सक्षम हैं तो चोर का विरोध करेंगे या अपनी जान बचाने के लिए चुपचाप कहीं छुप जायेंगे लेकिन अगर कोई दिनदहाड़े कई लोगों की मौजूदगी में एक चोर चोरी करे तो शायद ही आप चुप बैठें। सोशल मीडिया पर अमेरिका की एक दुकान में घुसे चोर को पीटने का वीडियो वायरल है।
दुकान में घुसा चोर, टूट पड़े भारतीय
बताया जा रहा है कि वीडियो अमेरिका है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक चोर बड़े से बॉक्स में दुकान में मौजूद सामान को भर रहा है। कुछ अन्य लोगों की आवाज आ रही है जो कह रहे हैं कि उसे करने दो जो कर रहा है, वरना नुकसान पहुंचा देगा। हालांकि दो भारतीय लोग वहां मौजूद थे, जो चोरी होता देख खुद को रोक नहीं पाए और चोर पर टूट पड़े।
चोर की जमकर हुई पिटाई
वीडियो में दो भारतीय अचानक दिखाई देते हैं, जो चोर का ध्यान भटकते ही उस पर टूट पड़ते हैं। एक शख्स उसे पकड़कर जमीन पर पटक देता है तो वहीं दूसरा डंडे से चोर को पीटना शुरू कर देता है। कुछ देर बाद चोर की हालत खराब हो जाती है और जमीन से उठ पाने में असमर्थ नजर आने लगता है।
@trsriniwas ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इसे कहते हैं भारतीय स्टाइल में कपड़े धोना। अंत में कैसे उसको पटका वो काफी मजेदार था।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अगर बचपन में इसके माता-पिता ने ऐसा पीटा होता तो आज चोरी न करता। और अगर वह चोरी ना करता तो भारतीय लोगों का टैलेंट भी बाहर ना आता।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जब सरकार आपकी सुरक्षा करने में फेल हो जाती है तो आपको खुद सामने आकर लड़ाई लड़नी पड़ती है।’
एक अन्य ने लिखा, ‘अगर बचपन में इसके माता-पिता ने ऐसा पीटा होता तो आज चोरी न करता और अगर वह चोरी ना करता तो भारतीय लोगों का टैलेंट भी बाहर ना आता।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जब सरकार आपकी सुरक्षा करने में फेल हो जाती है तो आपको खुद सामने आकर लड़ाई लड़नी पड़ती है।’
