कोरोना महामारी ने भारतीय अर्थव्यवस्था की कमर तोड़कर रख दी है। ताजा आंकड़े बताते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से भारत में एक करोड़ से अधिक लोग बेरोजगार हो गए।

सेंटर फॉर इंडियन इकॉनोमी (CMIE) के चीफ एग्जिक्यूटिव महेश व्यास ने ये आंकड़े जारी करते हुए बताया कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक करीब 97 फीसदी परिवारों की इनकम घट गई है। इन आंकड़ों को लेकर विपक्ष ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बेरोजगारी के लिए सीधे तौर पर नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया।

इसी मुद्दे पर एक लाइव डिबेट शो में बीजेपी प्रवक्ता कांग्रेस की अलका लांबा से भिड़ गईं। दोनों के बीच बहस इतनी तेज हुई कि बीजेपी प्रवक्ता अपनी प्रतिद्वंदी को गुंडी, अनपढ़ और गंवार तक कह दिया। जवाब में कांग्रेस नेत्री ने भी तीखा पलटवार करते हुए कहा कि आपके नरेंद्र मोदी से ज्यादा पढ़ी लिखी हूं।

दरअसल बीजेपी की संजू वर्मा बेरोजगारी के आंकड़ों पर अपनी पार्टी और सरकार की बचाव कर रही थीं। अलका लांबा ने उन्हें बीच में टोका तो वह भड़क गईं। बोलने लगीं- तुम्हें कुछ पता भी है क्या? ग्रेजुएशन तक तो किया नहीं है। एक नंबर की गुंडी हो तुम..चुप रहो।

जवाब में अलका लांबा ने कहा- मैं केमिस्ट्री से एमएससी हूं और एमएड भी किया है। तुम्हारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह मेरी डिग्रियां फर्जी नहीं हैं। इंटर पास स्मृति ईरानी को तो तुम लोगों ने शिक्षा मंत्री बना दिया था।

कांग्रेस प्रवक्ता की बातें सुन संजू वर्मा उखड़ गईं और कहने लगीं कि अगर ये और इसी तरह से बोलती रही तो मैं डिबेट से चली जाऊंगी। जवाब सुन अलका लांबा लगातार संजू वर्मा पर हंसती रहीं और ये भी कह दिया कि इनको रैबीज का इंजेक्शन लगवाइए पहले।

अलका लांबा से जया जेटली तक, सफल नहीं रही शादी, बच्चा होने के बाद हो गया तलाक

दोनों के बीच तीखी नोंक-झोंक होने लगी तो किसी तरह से शो के एंकर ने दोनों को शांत कराया और डिबेट आगे बढ़ी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

लोग लिख रहे हैं कि जिसे भी हंसना हो वो ये वीडियो जरूर देखे।

अलका लांबा से रूपा गांगुली तक, पति से हुआ तलाक तो हमेशा सिंगल रहीं ये चर्चित नेत्रियां