इजरायल और आतंकवादी संगठन हमास के बीच जंग चल रही है। इस जंग के कई भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुछ लोग इजरायल के समर्थन में हैं तो कुछ आंतकवादी संगठन हमास को सपोर्ट कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में इस जंग को लेकर हंगामा हो गया। एएमयू के छात्रों ने जुलूस निकालकर इजरायल का विरोध किया और फिलिस्तीन के समर्थन में जमकर नारे लगाए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

AMU में निकाले गए जुलूस में फिलिस्तीन को समर्थन करने के नारे और धार्मिक नारे भी लगाए गए। प्रदर्शन कर रहे छात्रों के हाथों में वी स्टैंड फिलिस्तीन, AMU स्टैंड फिलिस्तीन जैसे पोस्टर भी थे। बताया जा रहा है कि छात्रों ने अल्लाह हू अकबर के नारे में लगाए हैं। छात्रों ने कहा कि आज फिलिस्तीन संकट में है, लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

सोशल मीडिया पर AMU में निकाले गए इस जुलूस के वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दीपक चौरसिया ने लिखा, ‘अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में असहिष्णुता का ये कैसा नंगा नाच है आख़िर। ऐसे देश विरोधियों को चिंहित करने का समय है।’ शुभम शुक्ला ने लिखा, ‘ये हाल तब है जब भारत का स्टैंड इजराइल के साथ है। ऐसे में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली? IB को इन सब क्रियाकलापों को नजर रखनी चाहिए। जब आपका पड़ोसी आतंकी पाकिस्तान जैसा देश हो तब देश की सुरक्षा और संप्रभुता के मद्देनजर वर्तमान परिस्थितियों में खुफिया एजेंसियों का काम और बढ़ जाता है।’

जितेंद्र नागर ने लिखा, ‘ये अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जिहादी है। इन्होंने कभी कश्मीरी हिंदुओं के लिए आवाज नहीं उठाई लेकिन हजारों किलोमीटर दूर फिलिस्तीनियों में भी इन्हें भाई नजर आते हैं।’ दुर्गेश ने लिखा, ‘अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुस्लिम छात्र आतंकवादी संगठन हमास के समर्थन में उतरे और यहां योगी जी सत्ता में हैं, आशा करते हैं जल्द इन देशद्रोहियों पर उचित कार्यवाही होगी।’ एक ने लिखा, ‘छात्रों की ना कोई जाति होती है ना कोई धर्म होता है फिर भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में रोज प्रदर्शन किया जाता है धार्मिक नारे लगाए जाते हैं।’

बता दें कि अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन समेत यूरोपियन देशों के साथ-साथ भारत ने भी आतंकवादी संगठन हमास के इजरायल पर हमले की निंदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि इजरायल पर आतंकी हमलों की खबर सुनकर हैरान हूं। निर्दोष पीड़‍ितों और उनके परिवारों के साथ मेरी संवेदना है। साथ ही यह भी कहा कि इस मुश्किल समय में भारत एकजुटता से इजरायल के साथ खड़ा है।