फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को लेकर फिल्म जगत से राजनैतिक गलियारों तक चर्चा हो रही है। इसी बीच फिल्म रिलीज होने से पहले इसे देखने के लिए गृह मंत्री अमित शाह अभिनेता अक्षय कुमार के साथ पहुंचे थे। इन दोनों की तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देते हुए चुटकी ले रहे हैं।

फिल्म पर अमित शाह ने कही यह बात : केंद्रीय मंत्री ने फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कहा कि इतिहास के छात्र के रूप में, मैंने ना केवल भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती इस फिल्म को देखने का आनंद ले लिया है बल्कि भारतीयों के लिए इसके महत्व को भी समझा। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपने परिवार के साथ थिएटर में 13 साल बाद कोई फिल्म देखी है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : कॉमेडियन राजीव निगम ने अक्षय कुमार और अमित शाह की तस्वीर शेयर कर कमेंट किया कि अब देश के प्रधानमंत्री फिल्मों के प्रमोशन के काम आने लगे हैं। पत्रकार फराह खान ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा कि अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान फिल्म का प्रमोशन चिकनकारी कुर्ता पहन कर कर रहे हैं। जबकि भारत में इस कलाकार परिचय ग्रेट मुगल शासक जहांगीर की पत्नी नूरजहां ने कराया था।

आशु नाम के एक यूजर ने लिखा कि सरकार तो जनता की सुनने के बजाय फिल्म प्रमोशन में लग गई है, अगर यही करना है तो सत्ता से चले जाइए। अख्तर नाम की एक यूजर ने लिखा – बीजेपी का मेनिफेस्टो बॉलीवुड के लिए है कि तुम हमें वोट बैंक दो, हम तुम्हारी फिल्म प्रमोट करेंगे। अनु नाम की एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि गृह मंत्री को बॉलीवुड से दूर रहना चाहिए क्योंकि जनता ने उन्हें देश की समस्याएं देखने के लिए सरकार दी है।

अश्वनी नाम के एक यूजर लिखते हैं कि अब तो लगता है कि बीजेपी बॉलीवुड जनता पार्टी भी हो गई है। अब बॉलीवुड वालों को कपिल के शो पर जाने की जरूरत नहीं बल्कि प्रमोशन के लिए भाजपा से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आने की जरूरत है। रोहित नाम के एक यूजर ने लिखा – देखो बॉलीवुड की ताकत गृह मंत्री से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री को मूवी का प्रमोशन करा सकती है।