उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी योगी सरकार पर जमकर हमला बोल रही है। एक तरफ बीजेपी का दावा है कि उन्होंने अपनी सरकार में साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी दी है वहीं समाजवादी पार्टी का कहना है कि उनकी सरकार में केवल नौकरियों के पर्चे लीक हुई हैं। योगी सरकार में लीक हुए पेपर की एक लिस्ट शेयर कर सपा ने बीजेपी पर तंज कसा है।

समाचार पत्रिका दैनिक भास्कर की इस रिपोर्ट को शेयर कर समाजवादी पार्टी की ओर से लिखा गया – सीएम वीक, पेपर लीक। इस लिस्ट में बताया गया है कि 2017 के बाद कितने ऐसे पेपर है जो लीक हुए हैं। इसके साथ लिखा गया है कि इतने तो लव लेटर लीक नहीं होते जितने पेपर लीक हो गए। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स सीएम योगी पर तंज कसते नजर आ रहे हैं।

आम यूजर्स के कमेंट : धर्मेंद्र यादव नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि इसीलिए तो अब गोरखपुर वापस जा रहे हैं। नरेंद्र शर्मा नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया- बीजेपी ने तो उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया है। आर्यन नाम के एक ट्विटर यूजर ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा, “अखिलेश यादव के राज में तो पेपर ही नहीं होते थे सीधा यादवों को पास कर दिया जाता था।”

अनुराग नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि सपा सरकार में तो केवल एक जाति विशेष के लोगों को नौकरी दी जाती थी। अपनी सरकार की गुंडई को क्यों नहीं याद करते हो। अजीत सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि कोई भी सरकार युवाओं पर ध्यान नहीं देती है। केवल चुनाव के समय इनको हमारी याद आती है लेकिन जिस सरकार आ जाती है तो हम पर डंडे बरसाए जाते हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने पर योगी आदित्यनाथ का बयान : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल में ही ‘द लल्लनटॉप’ के इंटरव्यू में दावा किया कि उनकी सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं हुए हैं। पिछले महीने निरस्त हुई UP – TET की परीक्षा को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पेपर लीक होने पर तुरंत परीक्षा निरस्त कर दी। इसके साथ दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है।