उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 2022 – 23 के लिए 1, 68,903 करोड़ रुपए का लेखानुदान विधानसभा में प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन के कारण ही यह सदन अच्छे तरीके से चल सका।

सीएम योगी ने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के विधायक यहां पर बिल पास करने में हमारा समर्थन करेंगे तो अगली बार जब हम वापस आएंगे तो यह कहेंगे कि नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने हमारा बहुत सकारात्मक सहयोग किया था। इस विश्वास के साथ में आपका सकारात्मक सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद करता हूं।

सीएम योगी ने कहा कि इन 5 सालों के अंदर सदन का कार्य बहुत अच्छा चला। यही हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है कि अंदर कितनी भी गर्माहट होगी लेकिन बाहर मिलेंगे तो एक-दूसरे को गले लगाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सदन में भले ही शब्दों का तनाव रहा हो लेकिन कभी फिजिकल तनाव नहीं हुआ। इसको लेकर मैं अपने नेता प्रतिपक्ष की तारीफ करूंगा।

योगी आदित्यनाथ बोले – 2017 के बाद किसी भी नियुक्ति में नहीं हुआ कोई विवाद, लोग पूछने लगे ऐसे सवाल

सीएम योगी ने कहा कि अगर समाजवादियों में से किसी को देखना है तो राम गोपाल चौधरी को देखिए। दल के तनाव के नाते भले यहां पर बेहोश हों लेकिन इन्होंने बहुत काम किया है। सीएम योगी ने कहा – आप तो चंद्रशेखर के शिष्य रहे हैं और समाजवादी आंदोलन से जुड़े रहे हैं, लेकिन अब वे परिवारवादियोंके चक्कर में गलत जगह फंस गए हैं। सीएम की बात पर समाजवादी पार्टी के साथ बीजेपी के विधायक भी ठहाके लगाकर हंसने लगे। सीएम योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हमारा विपक्ष जहां पर बैठा हुआ है वहीं पर आगे भी बैठे।

उन्होंने हंसते हुए कहा कि सभी सदस्य हंसते हुए जाएंगे… अगर जनता की सेवा अच्छे ढंग से की होगी तो फिर सदन में वापस आएंगे। उत्तर प्रदेश को नंबर वन बनाने में हमारा सहयोग करेंगे। सीएम योगी के संबोधन के दौरान नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि इस धरती पर जब तक गरीब, शोषण और अत्याचार है तब तक समाजवाद रहेगा। मैं मरते दम तक अखिलेश यादव के साथ ही रहूंगा।