सपा प्रमुख व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर अक्सर ही तंज कसते रहते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सपा प्रमुख से योगी और केशव मौर्य को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने यूपी डिप्टी सीएम के लिए एक सीट छोड़ रखी है।

समाचार चैनल न्यूज़ 24 से बातचीत के दौरान एंकर अनुराधा प्रसाद ने अखिलेश यादव से पूछा – बीजेपी की तुलना में आपके पास कितने बड़े नेता हैं? अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने वाली पार्टी है। अगर दुनिया भर में पता किया जाए तो उसमें सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी बीजेपी ही है। उन्होंने लखीमपुर खीरी का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में ऐसी कौन सी पार्टी है जिसके नेता ने किसानों को गाड़ी से रौंदा हो।

सपा प्रमुख ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि दुनिया की अकेली पार्टी बीजेपी है, जिसने अन्नदाता की जान ले ली। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में किसान से लेकर किसान से लेकर नौजवान तक बीजेपी के खिलाफ हैं। अखिलेश से उनके द्वारा किए गए वादों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम सरकारी विभागों में नौकरी क्यों नहीं दे सकते हैं।

अखिलेश ने कहा कि सरकारी विभाग में बहुत सारे पद खाली हैं लेकिन यूपी सरकार बेरोजगारों को नौकरी नहीं देना चाहती है। इस दौरान अखिलेश यादव से यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर एंकर ने पूछा कि आपको क्या लगता है कि इन दोनों नेताओं के बीच अच्छे रिश्ते नहीं हैं?

अखिलेश यादव ने जवाब में कहा कि मैं और समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता कुछ भी कहता है तो यूपी डिप्टी सीएम को यह लोग आगे कर देते हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि वह पिछड़े हैं। अखिलेश ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें भी इस बात का पता है कि उनका सम्मान बीजेपी में नहीं है। अगर समाजवादी पार्टी में वह आना चाहते हैं तो हमने उनके लिए एक सीट छोड़ रखी है, वो जब चाहे तब आ जाएं।