यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनैतिक पार्टियां जोर- शोर से अपनी तैयारियों में लग गई हैं। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए यूपी में कई जगह जनसभाएं कर रहे हैं। अभी तक उन्होंने इस बात को लेकर स्थिति साफ नहीं की है कि उनकी पार्टी किसके साथ गठबंधन करेगी। इसी को लेकर उनसे न्यूज़ 24 चैनल के एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया।

उनसे पूछा गया था – क्या सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए मन में सॉफ्ट कॉर्नर है? आपसे मैंने जब सपा से गठबंधन को लेकर सवाल पूछा तो आप कुछ देर के लिए रुक गए थे। इसके जवाब आजाद ने कहा था कि मैं लगातार चल रहा हूं, रुका नहीं हूं। मैं सामने लगी अपनी तस्वीर के जरिए अपनी हैसियत को देख रहा हूं। एंकर ने कहा एक बार मूछों पर ताव देकर दिखा दीजिए। हमने उन फैंस के लिए जो आपको फॉलो करते हैं।

आजाद ने कहा था कि मेरे फैंस मेरे द्वारा किए गए काम से प्रेम करते हैं मेरी मूंछों से नहीं। उन्हें विश्वास है कि वह व्यक्ति है जो कभी बिकेगा नहीं… जो सीबीआई, ईडी और किसी भी जांच से डरने वाला नहीं है। इसके साथ उन्होंने दावा किया था कि सूर्य पश्चिम से उग सकता है लेकिन आज़ाद कभी भी अपने फैंस के साथ धोखा नहीं कर सकता। अगर राजनीति में आया हूं तो पैसा कमाने के लिए नहीं बल्कि पिछड़े वर्ग की सेवा करने के लिए आया हूं।

एंकर ने पूछा था कि क्या कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना है? प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से आपके अच्छे रिश्ते हैं? चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं किसी पार्टी के साथ अपने रिश्ते बताने के लिए क्यों आया हूं। राजनीतिक दलों के और नेता आएंगे आप उनसे इसी प्रकार का सवाल कीजिएगा जैसे मुझसे कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अभी गठबंधन को लेकर हमने कुछ भी विचार नहीं किया है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि अभी हम केवल गांव – गांव जा कर यह बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साढे़ 4 सालों में केवल दलित वर्ग के साथ अत्याचार किया है। आजाद ने कहा था कि कई ऐसे मुद्दे हैं जिनको लेकर सरकार से एक लंबी लड़ाई लड़नी है।