उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री युवा समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव 9 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हनुमान मंदिर के दर्शन किए और मोहल्ला अस्सी की एक दुकान पर जाकर चाय भी पी। उनके हनुमान मंदिर में दर्शन करने को लेकर यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा।
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कटाक्ष कर लिखा, “संकट मोचन हनुमान जी से प्रार्थना है कि श्री अखिलेश यादव जी और उनकी मंडली को सद्बुद्धि दें वह ताकि रामचरितमानस का मर्म समझ सकें।” केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किए गए इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने इनकी बातों का समर्थन किया तो वहीं कुछ सपा नेताओं ने तंज कसते हुए जवाब दिया।
सपा नेता ने दिया ऐसा जवाब
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय ने केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर तंज कसते हुए कमेंट किया कि आपको हनुमान जी ने भगवान राम को गाली देने और नाजायज औलाद बोलने वाले संजय निषाद को कैबिनेट मंत्री बनाए रखने के लिए बोला है क्या? कब सद्बुद्धि मिलेगी आपको? सपा समर्थक आलोक यादव ने लिखा- सद्बुद्धि की आवश्यकता आपको है, आपके सामने पिछड़ों का हक नौकरियों से लूटा जा रहा है और कुर्सी के मुंह में पिछड़ों की बर्बादी का मजा ले रहे हैं।
आम सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
नंदकिशोर नाम की एक यूजर ने यूपी डिप्टी सीएम का समर्थन करते हुए लिखा कि रामचरितमानस और राम का अपमान करने वाले हनुमान जी का आशीर्वाद पाने की उम्मीद कर रहे हैं। इससे बड़ी बेवकूफी और नहीं हो सकती है। निशांत चतुर्वेदी नाम के एक यूजर ने लिखा- जिन लोगों को कुर्सी का मोह है, उन्हें पिछड़ों का दर्द नहीं समझ में आएगा। खैर अखिलेश ने कभी राम के खिलाफ नहीं बोला है।
जानकारी के लिए बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था। उनके इस बयान के बाद से ही सियासी पारा हाई है। बीजेपी नेताओं के साथ कई सपा नेता ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।