उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद एक बार फिर से यादव कुनबा बिखरा हुआ नजर आ रहा है। चुनाव के समय समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के करीब आए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव उनसे नाराज बताए जा रहे हैं। इसी बीच एमएलसी चुनाव के लिए मतदान करने इटावा पहुंचे शिवपाल से मुलायम सिंह को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तुम जाकर मिल लो।

दरअसल, एमएलसी के लिए मतदान देकर बाहर आते शिवपाल यादव ने मीडिया कर्मियों से बात की। वोटिंग को लेकर पूछे गए एक सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने जिसे वोट दिया है, उसकी जीत तय है। इसके साथ उन्होंने कहा कि एमएलसी का चुनाव गुप्त तरीके से होता है इसलिए मैंने गुप्त मतदान किया है। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी का नाम भी नहीं लिया।

सही से हो रही है वोटिंग : समाजवादी पार्टी की ओर से सही ढंग से मतदान ना होने के आरोप पर शिवपाल ने कहा कि मुझे तो कहीं भी ऐसा नहीं दिख रहा है कि मतदान में भेदभाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि वोटिंग सही तरीके से ही हो रही है। मतदान करने के बाद शिवपाल ने कहा कि बहुत जल्द ही सही समय आने वाला है। उन्होंने कहा कि इंतजार करिए, जल्द ही सब कुछ सामने आएगा।

मुलायम पर कही यह बात : शिवपाल यादव से जब मीडिया कर्मियों द्वारा पूछा गया कि मुलायम सिंह यादव भी आए हुए हैं तो क्या आप उनसे मुलाकात करने के लिए जाएंगे? इसके जवाब में शिवपाल ने कहा कि आप जाकर मिल लो। जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह से दिल्ली में मुलाकात की थी।

अखिलेश के चाचा ने ट्विटर पर किया यह बदलाव : बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच 9 अप्रैल यानी शनिवार को शिवपाल यादव ने अपने ट्विटर पर नया पोस्टर लगाते हुए लिखा कि, ‘हैं तैयार हम।’ जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही शिवपाल ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम को ट्विटर पर फॉलो भी किया था।