समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर ट्वीट किया है। उन्होंने इस एनकाउंटर को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया है। अखिलेश द्वारा किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए कई तरह के सवाल कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने किया ऐसा ट्वीट

असद अहमद के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने लिखा,’झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।’

सोशल मीडिया यूज़र्स ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

सोशल मीडिया यूज़र्स ने अखिलेश यादव पर किये गए ट्वीट पर तंज कसते हुए कमेंट्स किये हैं। @anupamnawada नाम के एक यूजर ने लिखा- अपराधियों के लिए इस तरह की सहानुभूति सिर्फ तुम ही दिखा सके हो। @abhaithegr8 नाम के एक यूजर ने पूछा- एनकाउंटर सच्चा नहीं है, ये जानकारी आपको कहां से मिली है? @Abhishek_Mshra नाम के एक यूजर लिखते हैं कि बिल्कुल, भाजपा गुंडे-बदमाशों से भाईचारे के खिलाफ़ है। मरा अतीक का लड़का और दर्द आपको क्यों? भाईचारा था क्या?

@Ankitt_tt नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा- आज चूल्हा तो नही ही चढ़ेगा घर पर लगता है। @shyamnarayan50 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि दर्द बाहर आ ही गया? @Vinayksingh_15 नाम के एक यूजर पूछते हैं कि सपा की सरकार होती तो इस वक्त क्या होता है? @alokdubey1408 नाम के एक यूजर ने सवाल किया- निकल आए रोने? @viveksing342 नाम के एक यूजर ने कहा कि दोस्त के बेटे का दर्द झलक रहा है? @INDVikasS नाम के एक यूजर ने कहा- हाय दईया…. इतना दर्द अपराधियों के प्रति?

Also Read
अतीक के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर: इसी साल पास की थी 12वीं की परीक्षा, लॉ की पढ़ाई करने जाना चाहता था विदेश

जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश यादव ने उमेश पाल हत्याकांड के को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने विधानसभा में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार की नाकामी की वजह से यह घटना हुई है। जिसके जवाब में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हम माफियाओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएंगे। इसके साथ उन्होंने कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे।