समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है। यह दोनों एक दूसरे पर अक्सर ही कटाक्ष करते नजर आते हैं। ऐसे में केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। जिसके बाद अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद की मुस्कुराते हुए तस्वीर शेयर कर तंज कसा।
केशव प्रसाद मौर्य ने किया ऐसा ट्वीट
यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कमेंट किया, ‘ सत्ता के लिए बेचैन श्री अखिलेश यादव की पार्टी सपा का लोकसभा चुनाव 2024 में खाता भी नहीं खुलेगा, यूपी और देश में मोदी लहर पहले से तेज।’ यह पहली बार नहीं है, जब केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी उन्होंने अखिलेश पर कई बार कटाक्ष किया।
अखिलेश यादव ने यूं कसा तंज
अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य की एक हंसते हुए तस्वीर शेयर की। जिसके साथ उन्होंने लिखा कि आप इतना जो मुस्कुरा रहे हो… आपके मंत्रालय में बजट की कटौती हो गयी… आपके मंत्रालय के विभागों में पैसा नहीं पहुंचा… टेंडर न हो पाया… क्या ये सब राज़ छिपा रहे हो… आप इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो? इन दोनों ही नेताओं के ट्वीट पर आम सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब रिएक्शन दिए हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक ने कमेंट किया कि यही जातिवाद की भर्ती आरएसएस का खेल है, ओबीसी सीएम के खिलाफ ओबीसी को खड़ा करना। राजन त्रिपाठी नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया – केशव प्रसाद मौर्या बनना चाहते थे कूल मंत्री लेकिन योगी आदित्यनाथ ने इन्हें बना दिया स्टूल मंत्री। उपेंद्र चंदेल नाम के एक यूजर ने यूपी डिप्टी सीएम पर तंज कसते हुए लिखा, ‘ चुनाव हारने के बाद भी मंत्री बनना और कह रहे हैं कि सत्ता के लिए अखिलेश यादव को बेचैनी हो रही।’
अजय शर्मा नाम के एक यूजर ने पूछा – अपनी वाली सीट तो बचा लोगे ना? अनु त्यागी नाम के टि्वटर यूजर ने लिखा कि खाता तो आपका भी नहीं खुला था। राघवेंद्र शर्मा नाम के एक यूजर ने अखिलेश पर तंज कसते हुए लिखा – 2014 के बाद के सारे चुनाव हारते जा रहे हो लेकिन अभी भी घमंड टूटा नहीं है। अनमोल गुप्ता नाम के यूजर ने अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए कमेंट किया कि केवल एसी कमरे में बैठकर ट्वीट करने से कुछ नहीं होने वाला है, जनता के मुद्दे पर लड़ना है तो जरा बाहर आ जाइए।