उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं को लेकर विपक्ष योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) पर हमलावर है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़े आवारा पशुओं की तस्वीर शेयर कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश यादव के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स की अपने रिएक्शन देने में पीछे नहीं हैं।
अखिलेश यादव का ट्वीट : सपा प्रमुख ने तस्वीर के साथ कमेंट किया कि ये है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का हाल। अगर अनाथ पशुओं से बचकर धीरे-धीरे ही चलना है तो एक्सप्रेसवे का क्या मतलब है। भाजपा सरकार की अपनी कमाई के लिए इन चापायों से भी टोल टैक्स वसूल रही है। गति तब तक ही अच्छी और सुरक्षित है, जब तक कोई बाधा या दुर्घटना की वजह ना हो।
लोगों के रिएक्शन : हर्षवर्धन त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर अखिलेश की बात का समर्थन करते हुए कहते हैं कि यह एक्सप्रेस वे पर चलने वाले वाहनों के लिए बेहद खतरनाक है। मनुष्यों और पशुओं का जीवन भी खतरे में है। एक्सप्रेस वे इस तरह से खुला कैसे हो सकता है। गंभीर मामला है, तुरंत दुरुस्त कराइए। लोक राम नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – मिस्टर पशुओं को नहीं पता कि यह एक्सप्रेसवे है या नॉर्मल वे है। आपका फर्ज बनता था कि इनको साइड करके आगे बढ़ जाते।
रितु मौर्या नाम की कि ट्विटर यूजर लिखती है कि तुमको तो इस तस्वीर को ट्वीट करने के लिए 21 तोपों की सलामी मिलनी चाहिए। इंसान को हर चीज की आजादी चाहिए तो इन जानवरों को क्यों नहीं। पंकज मिश्रा लिखते हैं – ओह माय गॉड। गौरी नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि ना कोई शिकवा ना कोई शिकायत कीजिए। जब तक जिंदगी है बस योगी मोदी के सफल कार्यों का भरपूर आनंद लीजिए। संत प्रताप सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं कि यादव जी बाबा जी ने एक्सरे तो बनवाए, तुम्हारी तरह केवल परिवारवाद और जातिवाद तो नहीं किया।
पीएम मोदी ने आवारा पशुओं को लेकर किया था यह वादा : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की एक चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि 10 मार्च को दोबारा सरकार बनने के बाद आवारा पशुओं के संकट को भी दूर किया जाएगा। उन्होंने यूपी में डेयरी सेक्टर को विस्तार देने के लिए पशुपालन को बढ़ावा देने की भी बात की थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि ऐसा इंतजाम किया जाएगा जिससे गोबर से भी पशुपालकों की कमाई हो।
