उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार जोरों पर चल रहा है। बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं के बीच जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकार में बिजली का भी धर्म होता था। मुहर्रम में बिजली आती थी और दिवाली में नहीं आती थी। आज ऐसा भेदभाव नहीं है। आज चाहे होली-दिवाली हो या ईद-मुहर्रम या क्रिसमस या शिवरात्री। सबको बिजली देना का कार्य डबल इंजन की सरकार ने किया है।

अखिलेश ने कसा सीएम योगी पर तंज: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर सीएम योगी पर तीखे हमले के साथ तंज भी कस रहे हैं। हरदोई स्थित संडीला में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और सपा के साझा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि गौशालाओं जो बनी थी, उसमें भूखी गाय मर रही हैं। बाबजी जी बता रहे थे कि हम उत्तर प्रदेश को सुधार देंगे, किसानों की मदद करेंगे, वह अपने प्रिय जानवर का भी ध्यान नहीं रख पा रहे हैं। यह चुनाव सरकार बनाने का है। मुकाबला सीधा भाजपा और जनता का है।

“बुलडोजर बाबा आपको स्मार्ट फोन नहीं देंगे”: साथ ही सीएम योगी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नौजवानों आपके हाथ में जो स्मार्ट फोन दिखाई दे रहा है। कहीं ये बुलडोजर बाबा ने तो नहीं दिया। क्या संडीला में नहीं पहुंचा? तो बाबा मुख्यमंत्री आपको नहीं देंगे क्योंकि वे खुद नहीं चलाते इसीलिए वे आपको भी नहीं देंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि आपने अभी देखा होगा कि एक तस्वीर उन्होंने (योगी आदित्यनाथ) शेयर किया था जिसमें वे खुद पूर्व दिशा में देख रहे हैं और जनता पश्चिम में देख रही है। तब मुझे पता चला कि वे फोन भी नहीं चला पा रहे हैं। मैं जानता हूं कि कहां तकलीफ है। किसानों को इंतजार करवा रहे थे कि पैदावार की कीमत मिल जाएगी लेकिन उन्हें पैदावार की कीमत तक नहीं मिली। उन्हें दिन-रात जागने पर मजबूर कर दिया है।

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में चौथे चरण (UP election phase four) के लिए 9 जिले की 60 सीटों पर प्रचार सोमवार को थम जाएगा। चौथे चरण में प्रदेश की राजधानी लखनऊ और रायबरेली सहित 9 जिले की सीटों पर 624 उम्मीदवार मैदान में है।