महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मालिक (Nawab Malik) को ईडी (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। 23 फरवरी की सुबह-सुबह ही ईडी नवाब मलिक के घर पहुंची। पूछताछ के बाद ईडी ने नवाब मलिक को गिफ्तारी कर लिया। नवाब मलिक पर हुई इस कार्रवाई से राजनीति में हलचल तेज हो गई है। एक तरफ जहां विपक्ष बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि ईडी स्वतंत्र रूप से कार्य कर रही है और उसके पास नवाब मलिक के खिलाफ सबूत हैं।
अखिलेश यादव ने बोला बीजेपी पर हमला: महाराष्ट्र में नवाब मलिक की हुई गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश में चल रहे चुनाव में भी ये मुद्दा गूंजने लगा। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब घबराती है तो इस तरह एजेंसियों को सामने लाकर लोगों को अपमानित करती है। झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजती है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: नागेन्द्र कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि बीजेपी चुनाव में हर दांव पेंच अजमा रही है। चुनाव में कहां तक गिर सकती हैं बीजेपी, उसकी हर चाल जनता समझ चुकी है। राजन माहिसानिया नाम के यूजर ने लिखा कि जब खोटे कर्म करोंगे तो कानून अपना काम करेगा, लगता है घबराहट बहुत अधिक है। आशू नाम के यूजर ने लिखा कि ED का डायरेक्टर VRS लेकर भाजपा से चुनाव लड़ लेगा।
भारतवाशी नाम के यूजर ने लिखा कि नवाब मालिक महाराष्ट्र सरकार कद्दावर मंत्री को गिरफ्तार किया जा रहा है और बलात्कार के आरोप में सजा काट रहे लोगों को Z प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। मोदी नीति क्या है वह साफ दिखाई देता है। सुधांशु भदौरिया नाम के यूजर ने लिखा कि आप के खिलाफ कौन सी सरकारी एजेंसी से काम करवाया है। जो जैसा करेगा भरेगा भी वैसा।
राजेश क्षत्रिय नाम के यूजर ने लिखा कि कुछ नेता जो संवैधानिक पद पर हैं और सरकारी संस्थाओं पर खुलेआम गंभीर आरोप लगाते हैं और उन्हें कुछ होता नहीं तो क्या यह सच कहते हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसको बोलते हैं अग्रिम जमानत की तैयारी, पता है कल मेरे को भी अंदर जाना है ।
बता दें कि नवाब मलिक से एक जमीन की खरीद को लेकर पूछताछ की गई, जिसे उन्होंने कई साल पहले सस्ते दाम पर खरीदा था। गौरतलब है कि यह आरोप पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मलिक पर लगाया था।